CM Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की जानी-मानी लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को राज्य की मोहन सरकार की तरफ से आज 5 अप्रैल को 11वीं किस्त 1250 रुपए जारी कर दी गई है। बता दें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहन योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1576.61 करोड रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए गए हैं।
राज्य की मोहन सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रतिमाह 1250 रुपए की सहायता राशि उनके डीबीटी बैंक अकाउंट में उपलब्ध कराई जाती है। मोहन सरकार द्वारा जारी की गई 11वीं किस्त के बाद भी कई पात्र महिलाएं ऐसी हैं जिनके अकाउंट में राशि नहीं आई, तो ऐसी महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको इस समस्या से बाहर निकलने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं।
11वीं किस्त नहीं आई तो करें यह काम
लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त की जारी होने के बाद भी यदि महिलाओं के बैंक अकाउंट में किस्त की राशि नहीं आई तो महिलाएं घबराएं नहीं। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे आसान तरीके बताये हैं जिनकी मदद से महिलाओं को आसानी से किस्त प्राप्त हो जाएगी,तो आईए जानते हैं
महिलाएं अपनी केवाईसी चेक करें
लाडली बहना योजना के तहत जारी हुई 11वीं किस्त की राशि यदि महिलाओं के बैंक अकाउंट तक नहीं पहुंची है तो योजना की पात्र महिलाएं सबसे पहले अपना केवाईसी चेक कराए। महिलाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बैंक खाते से केवाईसी संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी हुई भी है या नहीं, यदि नहीं तो महिलाएं उसे पूरा करें।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त आज 5 अप्रैल को जारी, ऐसे करें चेक
सर्वर डाउन की समस्या
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त 1250 रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के बैंक अकाउंट में डाली गई है। एक साथ 1576.61 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर होने से कई महिलाओं के खाते में सर्वर डाउन की समस्या होने के कारण किस्त की राशि नहीं पहुंच पाई, इसलिए महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है 2-3 दिन के अंदर पैसा खाते में आ जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करें
लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त का पैसा बैंक खाते में 2-3 दिन के इंतजार के बाद भी नहीं आया है तो महिलाएं लाडली बहना योजना के हेल्पलाइन नंबर 07552700800 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है जिसके बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और महिलाओं के बैंक अकाउंट में लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त की राशि 1250 रुपए ट्रांसफर की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – सीएम मोहन यादव ने जारी की लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त, साथ ही बहनों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं