MP News: सीएम मोहन यादव ने जारी की लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त, साथ ही बहनों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक विडियो साझा कर लाडली बहनों को 11वीं किस्त की राशि के बारे में जानकारी देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

5 दिन पहले जारी हुई 11वीं किस्त

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना की राशि हर महीने की 10 तारीख़ को जारी की जाती है। लेकिन किसी पर्व वा आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए प्रतिमाह दी जानें वाली सहायता राशि को कभी-कभी समय से पहले ही महिलाओं के खाते में डाल दी जाती है। और इस बार 11वीं किस्त के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ।

लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त 10 अप्रैल को जारी होने वाली थी लेकिन 31 मार्च को मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से यह जानकारी साझा की। और सभी प्रदेशवासियों को सूचित किया गया कि 11वीं किस्त की राशि 5 दिन पहले 5 अप्रैल को जारी की जाएगी। जिसके बाद से राज्य की महिलाएं बेहद खुश है। क्योंकि 11वीं किस्त के 1250 रुपए सभी महिलाओं को मिलने वाले है।

लाडली बहना योजना 11वीं किस्त जारी

लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त आज 5 अप्रैल को जारी कर दी गई है। जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर होम पेज में दिए गए “आवेदन एवं भुगतान की स्थिती” विकल्प पर क्लिक कर देख सकते हैं। वैकल्पिक रूप से आप बैंक खाते की जांच, बैंक SMS या बैंक स्टेटमेंट की जांच कर देख सकते हैं। अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको नजदीकी बैंक शाखा की मदद लेनी होगी।

सीएम मोहन यादव ने बहनों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सीएम मोहन यादव ने आज सुबह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त की जानकारी साझा की और सभी 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और इसमें लिख कि “मेरी प्यारी लाड़ली बहनों, तुम खुश रहो, यही तुम्हारे भैया का प्रयास है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस बार तुम्हारे खाते में “लाड़ली बहना योजना” की राशि 5 दिन पहले आ रही है। आप सभी बहनों को बधाई, शुभकामनाएं!”

यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त आज 5 अप्रैल को जारी, ऐसे करें चेक

मुख्यमंत्री जी ने एक विडियो भी साझा कियाजिसे आपकी सुविधा के लिए ऊपर हमनें एम्बेड किया हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा कि लाडली बहनों के लिए पैसा हम लगातार दे रहे हैं कोई भी महीना खाली नहीं जाएगा। और इस बार तो 5 दिन पहले, 10 तारीख़ के पहले ही लाडली बहनों के खाते में पैसे आने वाले हैं। आगे उन्होंने कहा कि बहन बेटी का पैसा हम उनको नहीं देंगे तो किनको देंगे।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश किसानों की किस्मत चमकी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गेहूँ का समर्थन मूल्य ₹2700 करने कि घोषणा की

Author

Leave a Comment

Your Website