चुनाव आयोग का आदेश: वोट डालना है तो लोकसभा चुनाव से पहले करवा लें आधार कार्ड और वोटर ID को लिंक

आज के समय में शायद ही कोई स्थान बाकी होगा जहां पर आधार कार्ड का उपयोग नहीं होता होगा। बच्चे को स्कूल में एडमिशन कराने से लेकर हायर स्टडीज के लिए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए, स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए, यहां तक की शादी करवाने तक के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है।

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है वहीं अब इस आधार कार्ड का उपयोग चुनाव में भी होने वाला है। दरअसल हाल ही में चुनाव आयोग की तरफ से आधार और वोटर आईडी को लिंक करने का आदेश जारी किया गया है। 

दरअसल जैसा कि आप जानते हैं लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं जो की 19 अप्रैल से 1 जून के बीच चलेंगे। इसी बीच चुनाव आयोग की तरफ से एक बड़ा आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक आधार और वोटर आईडी को लिंक करना जरूरी है क्योंकि चुनाव आयोग का कहना है आधार और वोटर आईडी को लिंक करने से फर्जी या एक से ज्यादा वोटर आईडी फर्जीवाड़े और चुनाव में होने वाली धांधली को रोका जा सकता है। 

आधार और वोटर आईडी को लिंक करना जरूरी   

आमतौर पर आधार को तो लोग अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ लिंक करवा लेते हैं लेकिन वोटर आईडी को आधार से लिंक कराना जरूरी नहीं समझते। शायद वह नहीं जानते कि आधार और वोटर आईडी दोनों ही हमारे बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिनका आपस में लिंक होना बहुत जरूरी है। इन दोनों को लिंक करने से आए दिन हो रहे एक से ज्यादा वोटर आईडी के फर्जीवाड़े से बचा जा सकता है। वहीं चुनाव आयोग ने भी इस फर्जीवाड़े और चुनाव में होने वाली धांधली को रोकने के लिए आधार और वोटर आईडी को लिंक करने का आदेश जारी किया है। 

आधारवोटर आईडी लिंक कराने का तरीका 

अपने आधार और वोटर आईडी को लिंक करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने या किसी सरकारी कार्यालय या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर लंबी-लंबी लाइनों में लगकर परेशान होने की जरूरत नहीं है आप बिना कहीं जाए घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से बहुत आसानी से आधार और वोटर आईडी को लिंक कर सकते है। बता दें आधार और वोटर आईडी को 2 तरीकों से लिंक किया जा सकता है: SMS के माध्यम से, वेबसाइट के माध्यम से। 

इसे भी पढ़ें – New Aadhar Card 2024: घर बैठे इस आसान तरीके से करें आधार कार्ड डाउनलोड

इस तरह SMS के माध्यम से करें आधारवोटर आईडी लिंक  

यदि आप इंटरनेट को बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर आपको ऑनलाइन आधार और वोटर आईडी को लिंक करने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप SMS के माध्यम से भी इन दोनों को लिंक कर सकते हैं इसके लिए आपको 51969 या 166 पर SMS करना होगा जिसमें आपको ECILINK <SPACE> <EPIC No.> <SPACE> <Aadhaar No.> से संबंधित संपूर्ण जानकारी डालनी होगी। ऐसा करने से आपका आधार- वोटर आईडी लिंक हो जाएगा। 

इस तरह करें वेबसाइट के माध्यम से लिंक  

  • आधार- वोटर आईडी लिंक करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर https:voters.eci.gov.in इस लिंक के माध्यम से जाएं। 
  • यदि आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है तो मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें वरना साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करके स्वयं को रजिस्टर करें। 
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालने के साथ EPIC नंबर, ओटीपी डालते हुए पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें। 
  • अब आपको फॉर्म 6बी को सेलेक्ट करना होगा और आधार और वोटर आईडी के माध्यम से EPIC नंबर दर्ज करना होगा। 
  • अब आपको वेरीफाई और फॉर्म फिल का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें और सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें। 
  • इतनी प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपका आधार और वोटर आईडी लिंक हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 में आवेदन करें और पाएं फ्री कोर्स के साथ जॉब

Author

Leave a Comment

Your Website