सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में 50 फीसदी बढ़ोतरी के साथ HRA भी बढ़ा, सालाना 12600 रुपये का मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार की तरफ से लाखों कर्मचारियों मिला तोहफा, महंगाई भत्ते 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए यह 1 जनवरी, 2024 से लागू कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इसका ऐलान मार्च के पहले हफ्ते में कर दिया था।

सरकारी नियमानुसार जब डीए को बढ़ा कर 50% कर दिया जाता है तो हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भत्‍तों में भी बदलाव किया जाता है। केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बढ़ने के बाद अब दूसरे भत्तों में भी बदलाव होने का इंतजार है।

DA में 50% बढोत्तरी की गई

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 50% तक की बढोत्तरी हुई है जिसकी सूचना केन्द्र सरकार ने मार्च में कर दिया था। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की HRA में भी बढोत्तरी किया जा सकता है, लेकिन आपको यह बता दे कि DA में बदलाव होने से केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए पर फर्क शहर की कैटेगरी के ह‍िसाब से पड़ता है। जिस शहर में वह कर्मचारी और उसका परिवार रहता है एचआरए की गणना उन शहरों के कुछ चीजों के आधार पर की जाती है। इन शहरों को एक्स, वाई और जेड कैटेगरी में विभाजित किया गया है।

एचआरए बढ़ने का आदेश अभी जारी नहीं

डीओपीटी की तरफ से केन्द्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले भत्तों की ल‍िस्‍ट पहले ही जारी कर दी गई है इसी महीने डीए में बढ़ोतरी होने के बाद संशोधित किया जाएगा. हालांकि, एचआरए में बदलाव को लेकर अभी तक किसी तरह का आदेश जारी नहीं हुआ है।

अब सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार एचआरए में बदलाव की जानकारी अलग से देगी, जैसा कि हम जानते हैं डीए 50% तक हो गया है तो ऐसे में HRA में कितनी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है आइए जानते हैं:-

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने महिलाओं, किसानों एवं गरीबों के लिए किए नए वादे, साथ ही UCC के बताए लाभ

नई दरों के अनुसार एचआरए की गणना

अब नए दर के अनुसार अगर बेसिक पे 35,000 रुपये है तो केंद्रीय कर्मचारियों को इस निम्न तरह से संशोध‍ित एचआरए दिया जाएगा, नए दर के अनुसार एचआरए की गणना कुछ इस प्रकार हैं:-

  1. X कैटेगरी शहरों के कर्मचारियों के ल‍िए 35,000 रुपये पर 30% बढ़ने पर 10,500 रुपये
  2. Y कैटेगरी शहरों के कर्मचारियों के ल‍िए 35,000 रुपये पर 20% बढ़ने पर‌ 7,000 रुपये
  3. Z कैटेगरी शहरों के कर्मचारियों के ल‍िए 35,000 रुपये का 10% बढ़ने पर 3,500 रुपये

सैलरी में कितना मुनाफा होगा

डीए या एचआरए बढ़ने पर केंन्द्रीय कर्मचारियों को सैलरी में मुनाफा होने वाला है यह सिटी के हिसाब से बढोत्तरी की जाती है जो तीन केटेगरी एक्स, वाई और जेड में विभाजित होता है, 7वे वेतन आयोग के अनुसार, एचआरए को 1 जुलाई, 2017 से बेसिक सैलरी का 24%, 16% एवं 8% के हिसाब X, Y और Z केटेगरी के शहरो के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

एक्स टाइप स‍िटी में एचआरए बढ़ने पर 10,500 रुपये तक, वाई टाइप सिटी के ल‍िए 7,000 रुपये एवं जेड टाइप स‍िटी में यह बढ़कर 3,500 रुपये हो जाएगी, तो एक्स टाइप सिटी में कर्मचारियों को सालाना 12600 रुपये का मुनाफा होगा. इसी तरह वाई टाइप सिटी में कर्मचारियों को 8400 रुपये सालाना एवं जेड कैटेगरी वाले कर्मचारियों को सालाना 4200 रुपये तक का इजाफा अपने सैलरी में देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से 50 लाख रुपये का घोटाला, गांव वालों ने निकाला मोर्चा

Author

Leave a Comment

Your Website