MP News: मध्य प्रदेश में 19 से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव, लेकिन उससे पहले आया नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र, देखें पूरा मामला

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से होने जा रहा है यह चुनाव 4 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है जिस पर मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि आज डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर हमने अपना संकल्प पत्र जारी किया है और देश के समक्ष हमने अपनी बात रखी है जिसके लिए में भाजपा अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देता हूँ हम जो भी वादा करते हैं उसे जरूर पूरा करते है।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के द्वारा जारी इस घोषणा पत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी के इस जन्मदिन पर जनता के विश्वास की प्रतिबद्धता का यह संकल्प पत्र है इसमें 2047 तक भारत के विकास का रोडमैप कैसा होगा एवं देशहित के लिए हमारा लक्ष्य निहित है। इसके प्रसार के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।

भाजपा ने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया

भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया गया। पीएम मोदी संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत के विकास का संकल्प पत्र है और इसके प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे समाज के हर वर्ग का कल्याण इसमें निहित है। एक तरफ यह विकास पर्यटन को आगे बढ़ाने से लेकर अनंत रोजगार की संभावना पैदा करने का संकल्प है।

यह गरीबी से पूर्णतः मुक्ति का संकल्प पत्र है यह गरीबों युवाओं एवं महिलाओं के विकास का संकल्प पत्र है। किसानों की आय बढ़ाने से लेकर तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प है जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास इसमें निहित है ये मोदी की गारंटी है कोई भी पीछे नहीं छुटेगा सबका साथ सबका विकास होकर रहेगा।

संकल्प पत्र में नारी शक्ति वंदन अधिनियम और CAA का जिक्र

भाजपा का ये संकल्प पत्र ऐसी ही जिसमें सरकार की गारंटी देता है। की यह विश्व बंधु के तौर पर मानवता के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। भाजपा देश हित के लिए बड़े और कड़े फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटती है हमारे लिए दल से बढ़कर देश है। भाजपा सरकार ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने महिलाओं, किसानों एवं गरीबों के लिए किए नए वादे, साथ ही UCC के बताए लाभ

आर्टिकल 370 को हटाया एवं CAA लेकर आए। हम देश के विकास के लिए रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर तेजी से आगे बढ़ेंगे। हम गुड गवर्नेंस, डिजिटल गवर्नेंस से लेकर डेटा गवर्नेंस के लिए देश में आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर्स तैयार करेंगे। वन नेशन और वन इलेक्शन का संकल्प साकार करते हुए आगे बढ़ेगे। यूनिफॉर्म सिविल कोड देश हित के लिए जरूरी हैं।

हर संकल्प मोदी की गारंटी से निहित है

राजनाथ बोले- संकल्प पत्र को तैयार करने में मोदीजी की भी अहम भूमिका रही है देर रात तक बैठकर उन्होंने हमारा मार्गदर्शन करते हुए यह संकल्प पत्र तैयार किया है हर संकल्प मोदी जी की गारंटी से युक्त है मैंने खुद सोचा कि उनके अंदर कितनी स्पष्टता और आत्मविश्वास है। यह संकल्प पत्र दुनिया में राजनीतिक दलों के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड तैयार करता है।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से 50 लाख रुपये का घोटाला, गांव वालों ने निकाला मोर्चा

Author

Leave a Comment

Your Website