चुनाव के पहले कर्मचारियों की निकली लॉटरी: सरकार ने मंजूर की पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग

देश भर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक लंबे समय से कर्मचारियों के बीच रोष फैला हुआ है। जहां एक तरफ देश भर के कर्मचारी संगठन ने ठान ली थी की पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाकर ही रहेंगे तो वहीं दूसरी तरफ सरकार भी पुरानी पेंशन को फिर से लागू न करने के अपने फैसले से टस से मस नहीं हो रही थी लेकिन अब यह कहना गलत नहीं होगा कि कर्मचारियों की ज़िद के आगे सरकार को झुकना ही पड़ा।

सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग को सरकार ने मंजूरी दे दी ह। पुरानी पेंशन को दोबारा लागू करने के संबंध में उत्तराखंड सरकार की तरफ से एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। बता दें उत्तराखंड सरकार ने अक्टूबर 2005 में यह व्यवस्था लागू की थी जिस हिसाब से राज्य के लगभग 6200 कर्मचारी इस पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आ सकते हैं। 

2005 से पहले लागू हुई थी व्यवस्था 

सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को स्वीकृति देने के अलावा सरकार के पास और कोई विकल्प नहीं बचा। बता दें उत्तराखंड राज्य में अक्टूबर 2005 से पहले पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया गया था, वहीं इससे पहले जिन कर्मचारियों की नियुक्ति उस दौरान हुई थी वह सभी कर्मचारी अक्टूबर 2005 से पहले के सभी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर, स्कूल शिक्षा विभाग ने दोबारा परीक्षा के दिए निर्देश

कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ 

उत्तराखंड राज्य में अक्टूबर 2005 में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया था। वहीं एक बार फिर उत्तराखंड सरकार प्रदेश में इस व्यवस्था को बहाल करने जा रही है यानी कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को फिर से पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होने वाला है। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने एक निर्णय लेते हुए कहा कि जिनकी विज्ञप्ति अक्टूबर 2005 से पहले हो गई थी लेकिन नियुक्ति बाद में हो पाई थी ऐसे 6200 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है। 

2700 प्रकरणों का चल रहा परीक्षण  

उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा सचिवालय प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं युवा कल्याण सहित कई प्रशासकीय विभागों को ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए थे जिनके प्रस्ताव को पेंशन निदेशालय तक भेजा जाए। वहीं निदेशक केस कोषाधर डीसी लोहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 2700 प्रकरणों पर परीक्षण जारी है जिसके बाद कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –  कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला बड़ा लाभ, लांच हुआ नया पोर्टल, सारे काम हो जाएंगे बहुत ही आसान

Author

Leave a Comment

Your Website