रसोई गैस सिलेंडर की तेजी से बढ़ती कीमतों का बुरा प्रभाव आम नागरिक पर पड़ रहा है। आज के समय में लाखों गरीब परिवार इस महेंगे LPG सिलेंडर की मार झेल रहे हैं जिनको राहत पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दायरे को बढ़ाकर लाखों उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को बड़ी राहत पहुंचाते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दामों में ₹100 की कटौती करने की घोषणा की गई है। यानी कि वर्तमान में महिलाओं को जिस मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर मिलता है उसमें ₹100 कम कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही एलपीजी सिलेंडर धारकों के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि उन्हें अब केवल ₹600 में एलपीजी सिलेंडर प्राप्त होगा।
LPG सिलेंडर मिलेगा सिर्फ ₹600 में
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ी राहत पहुंचाते हुए एलपीजी सिलेंडर की वर्तमान कीमतों में ₹100 की कटौती की गई है। वहीं इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर का लाभ उठाने वाली महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर बाजारी मूल्य का एलपीजी सिलेंडर केवल ₹600 में मिलेगा।
मिलेगी ₹300 की सब्सिडी
केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं की संख्या करोड़ों में है। वहीं इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा पात्र लाभार्थी महिलाओं को ₹300 की सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिस हिसाब से एलपीजी सिलेंडर ₹1000 की कीमत से ₹100 पीएम द्वारा कम करके और ₹300 सब्सिडी के साथ ₹600 का मिलेगा।
ऐसे उठाएं महिला योजना का लाभ
स्टेप 1 – ₹600 में एलपीजी सिलेंडर का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना के ऑफिसियल वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 – अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply For PMUY Connection का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – अब आप जिस भी किसी कंपनी का एलपीजी सिलेंडर प्राप्त करना चाहते हैं उसको चुन कर आगे बढ़े।
इसे भी पढ़ें – MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होलिका दहन की बधाई, सरकारी कर्मचारियों, युवाओं और किसानों को मिला उपहार
स्टेप 4 – अब अगले पेज में आपको योजना के आवेदन फार्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए अपलोड करना होगा।
स्टेप 5 – आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें। अब विभाग द्वारा आपका आवेदन वेरीफाई होने के बाद आपको योजना का लाभ मिलने लगेगा।