मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा: कक्षा 5वी, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले 41 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट को लेकर इंतजार अब खत्म होने वाला है। मध्य प्रदेश शिक्षा सत्र 2023-24 की परीक्षाओं में मध्य प्रदेश राज्य के कुल 41 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें बोर्ड परीक्षा कक्षा 5वी और 8वीं का आयोजन 6 मार्च 2024 से लेकर 14 मार्च 2024 तक किया गया था।
वहीं बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी 2024 से लेकर 5 मार्च 2024 तक किया गया था। बता दें चारों कक्षाओं की परीक्षाओं में प्रदेश के कुल 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया था सभी कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त हुए एक महीने से ऊपर बीत चुका है और अब छात्रों को रिजल्ट जारी होने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है तो बता दे कि छात्रों का यह इंतजार अब समाप्त होने वाला है।
41 लाख विद्यार्थी हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल
शिक्षा सत्र 2023-24 में आयोजित हुई कक्षा 5वी, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मध्य प्रदेश के कुल 41 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें बोर्ड कक्षा 5वी और 8वीं के 25 लाख 51 हज़ार 818 विद्यार्थी शामिल हुए थे, वहीं बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 17,40,339 विद्यार्थी शामिल थे जिनमें से 9,92,101 छात्र थे और 7 लाख 48,238 छात्राएं थी।
इस दिन जारी होंगे रिजल्ट
मध्य प्रदेश में बीते माह फरवरी से लेकर मार्च के बीच हुई बोर्ड परीक्षा में 41 लाख की बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसके लिए प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं विद्यार्थियों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है परेशान परिणाम जारी होने का, तो बता दें छात्रों का यह इंतजार अब समाप्त होने वाला है और एक से दो दिनों के भीतर माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से कक्षा वीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी होंगे साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से कक्षा 5वी और आठवीं के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण पर अपडेट, ऐसे होंगे नियमित
विद्यार्थी इस तरह चेक कर सकते हैं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
- बोर्ड परीक्षा कक्षा 5वी, 8वीं, 10वीं और वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट सेक्शन का ऑप्शन मिलेगा उसको सेलेक्ट करके आगे बढ़े।
- आपके सामने एक नया पेज आएगी जहां पर आपको अपना रोल नंबर डालना होगा।
- रोल नंबर दर्ज करते ही नीचे आपको सबमिट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके सबमिट करें।
- अब आपको बोर्ड कक्षा 5वी 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट प्राप्त होगा उसको आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने गेहूं खरीद का लक्ष्य 24 हजार करोड़ रुपये रखा, साथ ही MSP पर बोनस की सुविधा