जैसा कि पूर्व निर्धारित किया गया था कि लाडली बहना योजना की राशि समय से पहले जारी की जाएगी ठीक वैसे ही मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त लाडली बहनों को 5 अप्रैल 2024 के दिन दी जा चुकी है। जबकि योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को दी जाती है। लेकिन इस बार कई ऐसी महिलाएं भी हैं जिनके खाते में अब तक योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई हुई और ना ही 11वीं किस्त का मैसेज आया।
लाड़ली बहना योजना की किस्त 5 अप्रैल 2024 को ट्रांसफर
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री जी ने दीपावली के शुभ अवसर पर लाडली बहनों को योजना की किस्त पहले ही दे दी थी। और इस बार होली के शुभ अवसर पर भी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने लाडली बहनों को योजना की किस्त पहले ही भेज दी थी। इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने लोकसभा चुनाव के चलते और गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर लाडली बहनों को पहले ही योजना की किस्त ट्रांसफर कर दी है।
हालाकि इनमें से कई महिलाएं ऐसी हैं कि जिनको अभी तक योजना के किस्त नहीं मिली है। तो उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश में लगभग 1.29 करोड़ महिलाएं योजना का लाभ ले रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के कार्यकाल में कुल 1 करोड़ 31 लाख महिलाएं थी लेकिन वर्तमान में केवल 1.29 करोड़ महिलाएं ही शामिल है। लेकिन फिर भी इस बार कई महिलाओं को योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई है।
इन सभी महिलाओं को नहीं आया 11वीं किस्त का मैसेज
लाडली बहना योजना वा फिर किसी भी सरकारी योजना का पैसा जब हमारे खाते में प्राप्त होता है तो इसका एक मैसेज बैंक द्वारा हमारे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। लेकिन इस बार कई महिलाओं को 11वीं किस्त की राशि जारी होने के बाद भी बैंक द्वारा मैसेज प्राप्त नहीं हुआ जिसका मुख्य कारण SMS अलर्ट ऑफ होना है। मतलब आपको 11वीं किस्त के पैसे प्राप्त हुए है लेकिन SMS अलर्ट ऑफ होने की वजह से आपको इसकी जानकारी तुरंत नहीं मिल पाई। वैकल्पिक रूप से आप बैंक स्टेटमेंट की जांच कर 11वीं किस्त की राशि देख सकते हैं। अगर फिर भी आपको 11वीं किस्त की राशि प्राप्त नहीं होती है तो आप नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण कर सकते हैं।
अगर नहीं मिली 11वीं किस्त तो जल्दी करें यह काम
जिन लाडली बहनों को योजना की 11वीं किस्त नहीं मिली है। उनको सबसे पहले यह काम करना होगा। उसके बाद ही आपको योजना की किस्त मिलेगी इसका एक कारण यह भी है कि सर्वर डाउन होने की वजह से भी अभी तक कई लाडली बहनों को योजना की 11वीं किस्त नहीं मिली है। इसके अलावा यदि आपने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है या आपने अपना डीबीटी सक्रिय नहीं करवाया है तो आपकी किस्त अटक सकती हैं।
यह भी पढ़ें – PM Vishwakarma Yojana: सरकार महिलाओं को दे रही है 15 हजार रुपये, और रोजगार के अवसर, ऐसे करें आवेदन
लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त कैसे चेक करें
लाड़ली बहना योजना की किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना है। फिर उसके बाद आपको “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के ऑप्शन पर जाना है। इसके बाद आप अंतिम सूची के माध्यम से अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि आपके बैंक खाते में ई केवाईसी या DBT सक्रिय होगा तो आपको योजना की किस्त जरूर प्राप्त होगी।
लाडली बहनों को 2 से 3 दिन के बाद एक बार फिर से बैंक स्टेटमेंट की जांच कर 11वीं किस्त की राशि देखने की सलाह दी जाती है लेकिन फिर भी अगर आपको 11वीं के 1250 रुपए बैंक डीबीटी खाते में प्राप्त नहीं होते हैं तो आपको आधिकारिक मेल cmlby.wcd@mp.gov.in या फिर हेल्प लाइन नंबर 0755-2700800 परसंपर्क कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से आप महीने की 21 से 25 तारीख़ के बीच अपत्ति भी दर्ज़ करा सकते हैं और सीएम हेल्प लाइन नंबर 181 पर कॉल कर शिकायत भी दर्ज़ करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा मंडल: मूल्यांकन डाटा एंट्री में हुई गड़बड़ी, इस दिन आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट