MP News: मोहन यादव ने दिया पुलिस अधिकारियों को बड़ा तोहफा, 144 पुलिस आवासों का किया लोकार्पण  

मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की तरफ से होली के त्योहार से पहले ही एक बड़ा उपहार मिला है। दरअसल राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित पुलिस अधिकारी आवासीय परिसर में मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत शिलापट्टिका का अनावरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पुलिस अधिकारियों के 144 आवास गृहों का लोकार्पण किया गया पुलिस अधिकारियों को उनके परिवार सहित हार्दिक शुभकामनायें दी गयी। 

आज सोमवार 11 मार्च को मध्य प्रदेश की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पुलिस अधिकारियों के आवास गृहों का लोकार्पण किया गया। वहीं राज्य सरकार द्वारा यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि प्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए 25 हज़ार मकान बनाए जाएंगे जिनमें 10 हज़ार मकान तो बनकर तैयार भी किये जा चुके हैं और बाकी मकानों पर कार्य चल रहा है। 

मोहन यादव ने दी पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं 

मध्य प्रदेश की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रदेश सरकार की तरफ से बड़ा उपहार मिला है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों के आवासों का लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित पुलिस अधिकारी आवासीय परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिलापट्टिका का अनावरण करके 144 आवास गृहों का लोकार्पण किया और समस्त पुलिस अधिकारियों को उनके परिवार सहित बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। 

पुलिस महानिदेशक ने सीएम को दी भेंट  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पुलिस अधिकारियों के 144 आवास गृहों का आज जहांगीराबाद पुलिस आवासीय परिसर के शिलापट्टिका का लोकार्पण किया गया जिसके बाद पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना सहित समस्त पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को स्मृति चिन्ह भेंट दी। इस मौके पर वहां प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अंधोंसंरचना विकास निगम अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय सहित समस्त पुलिस अधिकारी वहां मौजूद रहे। 

25 हज़ार आवास बनाने का लक्ष्य  

मोहन यादव सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए 25 हज़ार आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से अभी तक 10 हज़ार आवासों को बनाकर तैयार किया जा चुका है। वहीं बाकी के 11 हज़ार 500 आवासों के निर्माण का कार्य राज्य सरकार के नेतृत्व में आरंभ किया जा चुका है जो कि जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, गेहूं पर मिलेगा बोनस, दोगुनी होगी आय

Author

Leave a Comment

Your Website