MP News: मोहन यादव ने किया दो बड़ी योजनाओं का शुभारंभ, प्रदेश के हर व्यक्ति को मिलेगा लाभ

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार प्रदेश वासियों को बड़ी-बड़ी सौगातें दिए जा रही है। दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं जिसकी बधाई CM डॉ मोहन यादव ने बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में समस्त मंत्रिमंडल को दी और बताया राज्य सरकार के पास पूंजीगत व्यय की पूर्ति के लिए पर्याप्त पैसा है लगातार लगाई गई अटकलों के बावजूद किसी भी योजना को बंद नहीं किया गया। 

आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले बीते दिन गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश में दो बड़ी योजनाओं के संचालन को स्वीकृति देते हुए उन्हें आरंभ किया गया साथ ही प्रदेश सरकार के कार्यकाल को 100 दिन पूरे करने के लिए शुभकामनाएं भी दी गई। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में कई बड़े विकास कार्यों के निर्माण की भी घोषणा की और प्रत्येक वर्ग को निरंतर लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। 

सीएम ने किया दो बड़ी योजनाओं का शुभारंभ  

वहीं बीते दिन गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दो बड़ी आधुनिक योजनाओं को स्वीकृति देते हुए उनका शुभारंभ किया गया। CM मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश को देश की पहली एयर टैक्सी (हवाई सेवा) की सौगात मिली है। सीएम द्वारा संचालित इन दो आधुनिक योजनाओं का नाम पीएम पर्यटन सेवा और पीएम हेली सेवा रखा गया ह। इस हवाई सेवा को आरंभ करने का राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और शहरों की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। 

प्रदेश को मिली लगातार बड़ी सौगातें  

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के इस 100 दिन के कार्यकाल में मध्य प्रदेश राज्य को लगातार कई बड़ी सौगातें मिली है जो प्रदेश के लिए काफी लाभकारी साबित हुई है। राज्य सरकार के कार्यकाल की इन 100 दिनों की अवधि में प्रदेश के हर वर्ग के नागरिकों के हित के लिए कार्य किया गया है फिर चाहे वह अबोध बालक-बालिकाएं हो, प्रदेश के किसान हो, युवा बेरोजगार हो या वृद्ध व्यक्ति और घरेलू महिलाएं, सरकार ने सभी को लाभान्वित किया है। 

राज्य को मिली बड़ी सौगातें  

  •  एयर एंबुलेंस सेवा  

राज्य के दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले गंभीर मरीजों को इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत और बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए सरकार ने एयर एंबुलेंस सेवा सुविधा को आरंभ किया है। इस एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ राज्य के आयुष्मान कार्ड धारक भी उठा सकते हैं। 

  •  धार्मिक स्थलों पर बनेंगे रोपवे  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में अयोध्या के तर्ज पर प्रदेश के चित्रकूट का विकास करने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में प्रदेश के चार प्रमुख धार्मिक स्थलों पर रोपवे का निर्माण कार्य किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –  लाड़ली बहनों को होली पर मिलने वाला है बड़ा उपहार, सरकार देगी सबको फ्री में गैस सिलेंडर

  •  पीएम सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना  

पीएम सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना के तहत देश के 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त उपलब्ध कराने की परियोजना सरकार ने तैयार की है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

  •  पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना 

इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को कृषि पंप देने और उनके खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए हाइड्रो पावर लगाने की तैयारी की गई है। 

  •  केन बेतवा परियोजना 

केन बेतवा परियोजना के तहत प्रदेश की सिंचाई क्षमता को बढ़ावा दिया जाएगा और प्रदेश के तकरीबन 6 लाख 57 हज़ार 364 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रों पर सिंचाई कार्य किया जाएगा व इस योजना के तहत दतिया, छतरपुर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी पन्ना, बेतवा बेसिन, विदिशा, रायसेन और शिवपुरी के सूखे पड़े क्षेत्र को सिंचित किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –  भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्ती, आवेदन -10वीं पास, सैलरी – 43500/-

Author

Leave a Comment

Your Website