मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों के लिए की 3 बड़ी घोषणाएं, अब समर्थन मूल्य के साथ मिलेंगे ये लाभ

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने हाल ही में चुनावी रैली के दौरान राज्य के किसानों को मुआवजा देने का आधिकारिक ऐलान किया। जिससे इस वर्ष मध्य प्रदेश के किसानों को अधिक MSP, गेहूं पर प्रति क्विंटल बोनस और अब फसल नुकसान पर मुआवजा भी मिलेगा। जिससे राज्य के किसान आर्थिक रूप से सक्षम हो पाएंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने यह स्पष्ट किया कि वे राज्य के किसानों के साथ है। और इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर मध्य प्रदेश के किसानों के हित में फैसला लेते हुए यह कहा कि बदलते मौसम के चलते किसानों की फसलों में हो रहे नुकसान का मुआवजा सरकार देगी। और अब किसानों को चिंता करने की कोई भी अवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह ऐलान चुनावी रैली के दौरान की जिसके बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे।

किसानों को मुआवजा देगी मध्य प्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों पहले ही 8bअप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक होने वाले मौसम परिवर्तन को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी। जिसका असर मध्य प्रदेश के कई इलाकों में देखा जा रहा है। बीते दिनों बदलते मौसम का असर भोपाल समेत कई शहरों में देखा गया। बदलते मौसम के कारण कई इलाकों में तेज अंधी-तूफान के साथ ओले भी गिरे। मौसम परिवर्तन के कारण सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ। मौसम के इस परिवर्तन को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने कई निर्देश जारी करते हुए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश के इन किसानों को मिलेगा मुआवजा

‘ओलावृष्टि’ को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा कि, अगर मौसम परिवर्तन के कारण किसी भी जिले में पशुहानि, जनहानि या किसी प्रकार का नुकसान होता है तो सरकार उसके प्रति गंभीर रहेगी और मौसम परिवर्तन के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। प्रदेश सरकार इसके लिए तत्पर है।

मध्यप्रदेश में मौसम परिवर्तन को लेकर प्रशासन गंभीरता दिखाते हुए कई निर्देश जारी किए एवं मुआवजा देने का ऐलान किया है मौसम विभाग ने 8 से लेकर 12 अप्रैल तक मौसम को लेकर चेतावनी दी थी। जिसके तहत कई जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज अंधी-तूफान एवं ओले भी गिरे इसका सबसे ज्यादा असर फसलों को हो रहा है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो सकता है इसलिए सीएम मोहन यादव जी ने कहा कि अगर मौसम के कारण किसी भी प्रकार की हानि होती है तो सरकार उसके लिए मुआवजा देगी। सरकार किसानों को किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें – MPBDC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश भवन विकास निगम द्वारा रिक्त पदों पर जारी, फटाफट करें आवेदन

सीएम ने जारी किए निर्देश, गेहूं को कवर्ड परिसर में रखा जाए

सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ‘गेहूं को कवर्ड परिसर में रखा जाए। उन्होंने इसके लिए निर्देश भी जारी किये। 80% अनाज पहले से कवर्ड परिसर में रखे है, लेकिन जो अनाज ओपन में है, उन्हें सुरक्षित रखने के लिए निर्देश जारी किया गया हैं। भारत सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि, गेहूं की जो फसलें आ रही है, उसकी चमक कमजोर होने के कारण उनको खरीदने में कठिनाई आ रही थी। उनको लेकर भी निर्देश स्पष्ट हो गए हैं किसान के साथ सरकार खड़ी , किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें – राज्य सरकार ने बेटी जन्म पर शुरू की नई योजना, बेटियों के जन्म लेते ही मिलेंगे 25 हजार रुपये

Author

Leave a Comment

Your Website