CM Ladli Behna Yojana: इस दिन जारी होगी लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त, 1250 से बढ़कर मिलेगा 1500 रुपये

CM Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश राज्य में चल रही एक योजना के अंतर्गत, गरीब महिलाओं को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य है। इस योजना का नाम “लाड़ली बहना योजना” है, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह ₹1250 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत गरीबी को कम करने और महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने का प्रयास किया गया है। 

“लाड़ली बहना योजना” मध्य प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए शुरू की गई है, और इसका लाभ सभी महिलाओं को प्राप्त हो रहा है। यदि आपको इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसमें आपको योजना के लाभ प्राप्त करने के तरीके और संपूर्ण जानकारी मिलेगी। 

इस दिन जारी होगी योजना की अगली किस्त 

आप की जानकारी के अनुसार बता दे कि, लाडली बहना योजना की 12वी किस्त का लाभ जल्द ही महिलाओं को दिया जाएगा। लाड़ली बहना योजना की 11वी किस्त अप्रैल के 5 तारीख को डाली गई थी, और अब इस योजना के तहत 12वी किस्त आपके खाते में 10 मई को प्राप्त होगी। अगर किस्त आपके खाते में 10 मई को नहीं पहुंचती है, तो आपको 24 घंटे का और इंतजार करना होगा। 

बढ़ सकती है लाडली बहना योजना की राशि 

लाड़ली बहन योजना की सहायता राशि में वृद्धि की संभावना है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योजना की शुरुआत में ₹1000 से बढ़ाकर ₹1250 किया गया था। भविष्य में इस राशि में और वृद्धि की संभावना है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये तक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें –  रुक जाना नहीं योजना 2024: मध्यप्रदेश 10वीं -12वीं विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, 05 मई तक करें आवेदन 

जो लाभान्वित महिलाओं की संख्या में वृद्धि का कारण बन सकती है। सरकार द्वारा योजना के तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिससे अधिक महिलाएं इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

लाडली बहना योजना का पेमेंट स्टेट्स इस प्रकार चेक करें 

लाडली बहना योजना के भुगतान स्थिति देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें:- 

  • लाभार्थी Ladli Bahna Yojana की आधिकारिक वेबसाइट  https://cmladlibahna.mp.gov.in   पर जाएं। 
  • 2 अब आप “आवेदन एवं भुगतान” के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • 3.अब इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी नंबर दर्ज करें। 
  • इसके बाद स्क्रीन में प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें और “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ओटीपी दर्ज कर “खोजें” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप पेमेंट स्थिति और किस्तों का विवरण देख सकते हैं

इन विकल्प के माध्यम से आप पूर्व में की गई लाडली बहना योजना की किस्तों के भुगतान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें –  पीएम कुसुम योजना: हर किसान को मिल रहा है फ्री सोलर पंप, यहाँ से आवेदन करने पर दो दिनों में मिलेगा फ्री सोलर

Author

Leave a Comment

Your Website