लाडली बहना योजना की लाखों हितग्राही महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की खबर निकलकर आई है। दरअसल जैसा कि आप सब जानते हैं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को प्रतिमाह निरंतर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। वही इस योजना के अंतर्गत राज्य की मोहन सरकार के नेतृत्व में हितग्राही महिलाओं को 10 किस्तें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना की अगली 11वीं किस्त जारी होने को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है। जैसा कि आप सब जानते हैं महाशिवरात्रि के त्यौहार को मद्देनज़र रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना की 10वीं किस्त की राशि 1 मार्च को ही पात्र लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी ताकि महिलाएं अच्छे से त्योहार का आनंद ले सकें। वहीं आज हम आपको बताएंगे कि 11वीं किसकी राशि कब प्रदान की जाएगी।
इस दिन आएगी 11वीं किस्त
लाडली बहना योजना के अंतर्गत अब तक 10 किस्तें सफलतापूर्वक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पात्र लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में उपलब्ध कराई जा चुकी है। वहीं अब 11वीं किस्त को लेकर राज्य सरकार की तरफ से सूचना जारी कर दी गई है।
जैसा कि आप जानते हैं लाडली बहना योजना की सहायता राशि प्रतिमाह अपनी निर्धारित 10 तारीख को उपलब्ध कराई जाती है पर यदि कोई पर्व या त्यौहार हो तो इसकी तारीख में बदलाव कर दिया जाता ह। फिलहाल योजना की 11वीं किस्त की राशि लाभार्थी महिलाओं को 10 अप्रैल को उनके डीबीटी बैंक अकाउंट में उपलब्ध कराई जाएगी।
क्या अगली किस्त की राशि में होगी वृद्धि
लाडली बहना योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की तरफ से प्रतिमाह 1250 रुपए की राशि पात्र लाभार्थी महिलाओं को उपलब्ध कराई जाती है। वहीं योजना की राशि में वृद्धि को लेकर कई बार हितग्राही महिलाओं के साथ-साथ विपक्षीय नेताओं ने सरकार से सवाल किए हैं जिसका जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से योजना की राशि को धीरे-धीरे करके बढ़ाने की बात कही गई थी पर उसमें कोई तारीख निर्धारित नहीं थी, फिलहाल 1250 रुपए की किस्त ही उपलब्ध कराई जाएगी।
सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा 11वीं किस्त का लाभ
लाडली बहना योजना के तहत अब तक प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा चुका है। वहीं योजना की अगली 11वीं किस्त का लाभ जिन महिलाओं को प्राप्त होगा उनकी सूची विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
योजना की 11वीं किस्त का लाभ लेने के लिए सिर्फ वही महिलाएं पात्र होंगी जिनके अकाउंट में डीबीटी इनेबल होगी और उनके अकाउंट का न्यूनतम बैलेंस मेंटेन होने के साथ-साथ उन्होंने सरकार की सभी पात्रताओं का पालन किया होगा।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में शिक्षा मंत्री ने स्कूली बच्चों की निकाली लॉटरी, साथ ही RTE के तहत 84 हजार बच्चों को लाभ