1 लाख रूपये में मिल रही है हुंडई की यह चमचमाती कार, 21.1 किलोमीटर का बेहतरीन माइलेज

एक बेहतरीन कर खरीदना और उसमें बैठकर मिलो तक के सुहाने सफर पर जाने का सपना तो हर किसी का होता है लेकिन कुछ लोग अपनी फाइनेंशियल स्थिति के कारण अपने इस सपने को पूरा करने के सक्षम नहीं हो पाते क्योंकि 3-4 लाख रुपए तक की महंगी कार खरीदने का बजट हर आम आदमी के पास नहीं होता। 

ऐसे ही कई मिडिल क्लास व्यक्तियों का अपने परिवार के साथ कार में घूमने के सपने को साकार करने के लिए मार्केट में आ गई है हुंडई की बेहतरीन ईऑन मैग्ना कार। दरअसल जैसा कि आप जानते ही हैं हुंडई देश की जानी-मानी कंपनी है जिसकी तरफ से ही मार्केट में एक कार आने वाली है जिसकी कीमत केवल 1 लाख रूपये ही रहने वाली है साथ ही कम पैसों में इस कर को घर लाकर बहुत ही आसानी से 2 से 3 लाख रुपए तक की बचत की जा सकती है। 

कितना माइलेज देगी यह हुंडई ईऑन मैग्ना कार  

अगर हम इस हुंडई ईऑन मैग्ना के माइलेज के बारे में जानकारी लें तो आपको बता दें कि यह कार आपको 21.1 किलोमीटर का बेहतरीन माइलेज देती है इस 4 सीटर कार में फैमिली के साथ सफर बहुत ही आरामदायक तय किया जा सकता है। 

कार में मिलेंगे कलर ऑप्शंस 

हुंडई ईऑन मैग्ना 4 सीटर कार में आपको कलर ऑप्शंस को चुनने की सुविधा भी मिलेगी। बता दें मार्केट में यह ईऑन मैग्ना तीन कलर में मौजूद है जिसमें स्लीक सिल्वर, पोलर व्हाइट और प्रिस्टिन ब्लू कलर रहेगा जो कर के शौकीनों को इसे घर ले जाने पर मजबूर कर रहा है। 

हुंडई ईऑन मैग्ना के दमदार फीचर्स   

हुंडई की इस 4 सीटर ईऑन मैग्ना ने अल्टो को भी मात देने की तैयारी कर ली ह। इसके दमदार फीचर्स के आगे अल्टो का कोई मुकाबला नहीं। इस हुंडई ईऑन मैग्ना में 814 CC 3 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसके इंजन में 68.5 BHP की पावर और 74.5 NM का पेट्रोल पैदा होता है।

इसे भी पढ़ें –  कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं पास के लिए निकाली बंपर पदों पर भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थी यहाँ से करें आवेदन

इसके अलावा इस कार में आपको पावर एडजेस्टेबल, एक्सटीरियर बियर, व्यू मिरर, इंजन स्टार्टअप बटन, फोग लाइट्स, व्हील कवर्स, पावर स्टेअरिंग और AC आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

1 लाख में मिलेगी यह हुंडई ईऑन मैग्ना 

इतने शानदार फीचर की तीन रंगों में मिलने वाली यह हुंडई ईऑन मैग्ना 4 सीटर कार की मार्केट कीमत 3.33 लाख रुपए है जो की 4.68 लाख रुपए तक पहुंचती है। वहीं यह कार आपको मात्र 1 लाख रुपए में एक सेकंड हैंड कार के रूप में मिलेगी जो की राजधानी दिल्ली में हुंडई ईऑन मैग्ना के 2012 मॉडल के साथ मार्केट में बेची जा रही है जिसमें किसी भी तरह की कोई खराबी या टूट फूट नहीं है देखने में और उपयोग करने में यह बिल्कुल नई कार की तरह ही है।

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश, सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर

Author

Leave a Comment

Your Website