CM Ladli Bahna Yojana: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाडली बहना योजना पर दिया अपडेट, देखिए पूरा मामला

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को गुना में चुनावी सभा में भाषण दिया। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के महत्व पर बात की और भाजपा को समर्थन देने की अपील की, और नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट देने के लिए अपील किया।

गुना की चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उठाए विश्वास को बढ़ाने के लिए अपने भाषण में कहा, “लाड़ली बहना कौन हैं यहां? क्या आपको 1250 रुपए मिल रहे हैं? अगर मैं सरकार नहीं बदलता तो यह पैसे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जेब में जाते।” उन्होंने इसके अलावा कहा, “मैं अगर सरकार नहीं बदलता तो किसान को सम्मान निधि के 6000 रुपए न मिलते।”

सिंधिया ने 28 विधायकों के साथ बदल लिया पाला

वास्तव में, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना से हार पाई थी। इसलिए इस बार यह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के केपी पाल ने उन्हें डेढ़ लाख वोटों से हरा दिया था। कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा में भी नहीं भेजा था, जिसके बाद सिंधिया ने अपने 28 समर्थक विधायकों के साथ पाला बदल लिया और कमलनाथ सरकार को अपदस्थ कर दिया था।

शिवराज सरकार ने शुरू की यह योजना

सिंधिया ने कहा, मध्य प्रदेश में बगावत से बनी शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की, जो महिलाओं के लिए है। इसके साथ ही, किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि में दो हजार रुपए का इजाफा किया गया। विधानसभा चुनाव के दौरान, लाड़ली बहना की राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाने की बात कही गई थी, हालांकि, वह अभी नहीं हो सकी। लेकिन सरकार इस बारे में विचार कर रही है।

सिंधिया के सामने कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह प्रत्याशी

कांग्रेस ने इस बार सिंधिया के सामने राव यादवेंद्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले भाजपा में थे। यादवेंद्र के पिता मुंगावली से विधायक भी रहे हैं। अब कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर वह सिंधिया को मुकाबला देने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें – MP News: लोकसभा चुनाव में लाडली बहनों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, महिलाओं ने “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” का नारा भी दिया

गुना सीट पर 7 मई को होगा मतदान

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चार चरण होंगे, जिसमें तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की गुना सीट पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इस संसदीय क्षेत्र में नॉमिनेशन की शुरुआत 12 अप्रैल से होगी और नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल होगी। नामांकन की स्क्रूटनी 20 अप्रैल तथा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल होगी। वोटिंग 7 मई को होगी और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट को सिंधिया राजपरिवार का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को 1,20,792 वोटों से हराया गया था। 2019 में उन्हें BJP प्रत्याशी डॉ. केपी यादव ने 1,25,549 वोटों से हराया था। यह थी सिंधिया राजपरिवार के किसी प्रत्याशी की गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में पहली हार। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि BJP के टिकट पर चुनाव जीतने वाले केपी यादव पहले कांग्रेस में ही थे और सिंधिया के खास लोगों में शुमार थे।

यह भी पढ़ें – MP Board Result: मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर, आज 11:30 बजे जारी होंगे 5वीं और 8वीं के बोर्ड रिजल्ट

Author

Leave a Comment

Your Website