राम मंदिर की हाइट कितनी है? रामलला की प्रतिमा कितने फुट की है, जाने राम मंदिर से जुड़ी हर छोटी बातें 

राम मंदिर: उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से न केवल अयोध्या में बल्कि देश दुनिया भर में लोगों के बीच राम नाम का उत्साह बहुत बड़ी संख्या में देखने को मिल रहा है। लाखों श्रद्धालु इतनी कड़ाके की ठंड और कोहरे की परवाह न करते हुए रामलला के दर्शन के लिए राम जन्म भूमि पहुंच रहे हैं और दिल खोलकर अपनी क्षमता से बढ़कर दान पुण्य कर रहे हैं। 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से मंदिर के कपाट आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं। जब से मंदिर में आम जनता के आने की अनुमति मिली है तब से श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना लाखों की संख्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रही है। यदि हम आंकड़ों के हिसाब से समझाएं तो 23 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक तकरीबन 20 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन कर चुके हैं। राम मंदिर से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले है, तो आईए जानते हैं। 

राम मंदिर की हाइट कितनी है

राम मंदिर के निर्माण के समय उसकी हाइट पहले 141 फीट तय की गई थी पर अब राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अनुसार मंदिर की हाइट 161 फीट और चौड़ाई 250 फीट व लंबाई 380 फिट है जो की पारंपरिक नगर शैली से बनाया हुआ है। 

राम मंदिर के लिए जमीन कितनी दी गई थी

अयोध्या में स्थित राम मंदिर विवादित जमीन पर लगभग 134 सालों तक कानूनी लड़ाई कायम रही, जिसके बाद वर्ष 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा विवादित जमीन का फैसला हिंदू समाज के पक्ष में सुनाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट को 70 एकड़ जमीन प्रदान की। 

राम मंदिर बनने में कितना खर्च आया

राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार वर्ष 2020 से लेकर अब तक राम मंदिर को बनाने में लगभग 1800 करोड रुपए का खर्चा आया है। हालांकि ट्रस्ट ने यह भी बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से लेकर अब तक उनके पास 5 करोड़ के आसपास चंदा आ चुका है। 

रामलला की प्रतिमा कितने फुट की है

राम मंदिर में भगवान राम के 51 इंच लंबी प्रतिमा की स्थापना की गई है, जिसको कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाया गया है। रामलला की इस मूर्ति का निर्माण काले पत्थर से किया गया है। 

राम मंदिर में कितना सोना है

राजसिंहासन पर विराजे रामलला की 200 किलो की प्रतिमा का श्रृंगार 5 किलो सोने से किया गया ह। रामलला के चरण पादुकाओं पर लगे सोने का वजन 1 किलो है, साथ ही मंदिर के अन्य हिस्सों में जैसे मंदिर के 14 दरवाजे लगे हैं जिन पर सोने की मोटी परत चढ़ी हुई है। 

इसे भी पढ़ें –  राम मंदिर में विराजित रामलला प्रतिमा की खासियत क्या है? भगवान राम का अलौकिक स्वरूप देखने लोग हुए आतुर

राम मंदिर कितने मंजिला है

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के अनुसार मंदिर को परंपरागत नगर शैली से बनाया गया है जिसकी लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 160 फिट है। कुल मिलाकर राम मंदिर को तीन माले (मंज़िल) में बनाया गया है। 

राम मंदिर बनने में कितना समय लगा

मंदिर की विवादित जमीन का सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद राम मंदिर का निर्माण व शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को किया गया, जिसके बाद मंदिर को पूर्ण रूप से बनकर तैयार होने में 3 साल 10 महीने और 5 दिन लगे। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर बनकर तैयार हुआ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। 

राम मंदिर में दान कितना आया

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से लाखों श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए आ रहे हैं। मंदिर के उद्घाटन के बाद से लेकर अब तक रामलला के पास नगदी 5 करोड़ 60 लाख तक का दान आ चुका है, जिसमें सोने चांदी के आभूषण अलग से हैं। 

इसे भी पढ़ें – भारत का सबसे पुराना राम मंदिर कौन सा है और उसके संस्थापक कौन थे

Author

Leave a Comment

Your Website