MP News: मध्य प्रदेश के गेहूं किसानों की किस्मत चमकी, इस मंडी में गेहूं की कीमत 5825 रुपये प्रति क्विंटल के पार

Wheat Mandi Bhav: हाल ही में किसानों ने अपने गेहूं की फसल को खेतों से मंडियों में निकाला है, जिससे देशभर की सभी मशहूर मंडियों में गेहूं की बंपर आवक देखने को मिल रही है। गेहूं की आवक में बढ़ोतरी के साथ-साथ, कुछ मंडियों में गेहूं की अधिक आवक होने के कारण कीमतों में हल्की गिरावट भी देखने को मिल रही है। हालांकि, कृषि उपज मंडी गुना में गेहूं की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, और आज गेहूं के भाव 5825 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं।

गुना मंडी में गेहूं के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड

आज गुना मंडी में गेहूं के भाव ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जहां गेहूं के भाव रेगुलर सभी मंडियों में 2500 से 3000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। तो वही गुना मंडी से एक ट्राली गेहूं के नीलामी की वीडियो निकल कर सामने आ रही है जहाँ एक ट्राली गेहूं की बोली 5825 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंची, जो एक नया रिकॉर्ड है। इसी के साथ गेहूं के भाव ने एमपी में इतिहास रच दिया।

इसके साथ ही, आज के सभी मुख्य मंडियों में गेहूं के भाव अलग- अलग है कहीं गेहूं के भाव आसमान छू रहे है, तो कुछ मंडियों में गेहूं के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।

मंडी में लोकवन गेहूं को मिला उच्च दाम

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों की मंडियों में गेहूं की अलग- अलग किस्मे मिल रही है तथा इनमें से सबसे ज़्यादा लोकवन गेंहू को पसंद किया जा रहा है। मंडी में लोकवन गेहूं ने अब तक का सबसे ज्यादा दामों में बिकने वाला रिकार्ड बनाया। लोकवन गेहूं 3823 रुपये क्विंटल में बिका। सबसे बेहतर क्वालिटी होने के कारण इसके इतने ऊंचे दाम आए है। मंडी में गुरुवार को 11924 क्विंटल गेहूं बिका। लोकवन गेहूं पहली बार इतने ऊंचे दाम पर बिका है। इसके पहले 3200 से 3300 रुपये क्विंटल तक लोकवन गेहूं बिक चुका है।

यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: 11वीं किस्त के साथ लाडली बहनों को मिली दोहरी खुशी, गुड़ी पड़वा के त्यौहार पर मिला उपहार

मध्य प्रदेश के अन्य मंडियों में गेहूं के भाव

आज सभी प्रमुख मंडियों में गेहूं की कीमतें अलग-अलग हैं, कुछ जगहों पर गेहूं की कीमतें आसमान छू रही हैं, तो कुछ मंडियों में गेहूं की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। मध्य प्रदेश की अन्य मंडियों में भी किसानों को गेहूं के अच्छे दाम मिल रहे हैं। अपना कल की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सागर मंडी में 1900 रुपये से लेकर 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव मिले। 

इसके साथ ही रतलाम मंडी में गेहूं के दाम 2100 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं। प्रदेश की नर्मदापुरम के पिपरिया मंडी में दाम 1900 से 2008 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं। छिंदवाड़ा मंडी में दाम 1951 से 2030 रुपये प्रति क्विंटल हैं, जो कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम है। इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार ने 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। और इसके साथ ही 125 रुपये प्रति क्विंटल मध्य प्रदेश सरकार ने बोनस का ऐलान भी किया है।

यह भी पढ़ें – फ्री टैबलेट योजना 2024: बोर्ड परीक्षा में 60% बनाने वाले छात्रों को मिलेंगे फ्री टैबलेट, जल्दी करें यहाँ से आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website