MP News: लोकसभा चुनाव के बाद 1 साल पूरा होते ही बंद होगी लाड़ली बहना योजना, एक किश्त और बाकि

MP News: कांग्रेसी नेता लोकसभा चुनाव आने से पहले ही यह चर्चाएं बहुत तेजी से कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित लाडली बहना योजना के साथ-साथ महिलाओं से जुड़ी अन्य तमाम योजनाओं को निरंतर चलाया जाएगा उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। 

CM डॉ मोहन यादव ने कांग्रेसी नेताओं के लोकसभा चुनाव के बाद लाडली बहना योजना के बंद होने वाले दावे को खारिज करते हुए कहा की लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी और अगले साल चुनाव तक भी महिलाओं को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें लाडली बहना योजना को पिछले साल मई में आरंभ किया गया था और महिलाओं को पिछले 11 महीनों से निरंतर योजना का लाभ मिलता आ रहा है। 

कांग्रेस का दावा लोकसभा चुनाव के बाद बंद होगी योजना 

मध्य प्रदेश में लंबे समय से संचालित लाडली बहना योजना ने कांग्रेस के पेट में दर्द करके रखा है वह लगातार यह भ्रम फैला रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी।

बता दें यह चर्चाएं कांग्रेसी नेताओं द्वारा अभी से नहीं बल्कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान से हो रही ह। विधानसभा चुनाव के समय भी यही भ्रम फैलाया गया था कि चुनाव के बाद योजना बंद हो जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ CM मोहन यादव का स्पष्ट कहना है कि आगे भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। 

मोहन यादव का बयान बंद नहीं होगी लाडली बहना योजना 

कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार लाडली बहना योजना के बंद होने की अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- “कांग्रेस के कई नेताओं का कहना है की लाडली बहना योजना आखिरी है लेकिन उनके कहने से क्या होगा बार-बार हमारी सरकार बनती रहेगी और हम जनकल्याण के लिए इस तरह के काम लगातार करते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा मेरी प्यारी लाडली बहनों कोई भी महीना खाली नहीं जाएगा हर महीने लाडली बहना योजना का पैसा खाते में आएगा। 

इसे भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: 11वीं किस्त के साथ लाडली बहनों को मिली दोहरी खुशी, गुड़ी पड़वा के त्यौहार पर मिला उपहार

योजना के संचालन को होगा 1 साल पूरा 

लाडली बहना योजना की शुरुआत पिछले साल मार्च 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत महिलाओं को 10 जून से ₹1000 से लेकर ₹1250 की 11 किस्तें लगातार 11 महीनों से प्राप्त हो रहीं हैं।

वही आपको बता दें अगली 12वीं किस्त जो की 10 मई को जारी की जाएगी तब इस योजना को प्रदेश में चलते हुए पूरा 1 साल हो जाएगा। इस बीच मोहन सरकार का यह दावा है कि महिलाओं को योजना का लाभ आगे भी निरंतर बिना किसी रूकावट के मिलता रहेगा।

इसे भी पढ़ें –  11वीं किस्त को लेकर सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लाडली बहनों सहित युवाओं ने दिखाया गुस्सा

Author

Leave a Comment

Your Website