अब देश के गरीब मजदूरों का भविष्य भी सुरक्षित होगा और वह भी आम नागरिकों की तरह ही बुढ़ापे में अपनी छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक शानदार स्कीम को लांच किया गया है जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को बुढ़ापे में 60 साल की आयु होने पर ₹3000 महीना पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई इस स्कीम का नाम पीएम श्रम योगी मान धन स्कीम है।
दरअसल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की आय कुछ पक्की नहीं होती, वह रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। इन मजदूरों को सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब उनके हाथ पैर काम करना बंद कर देते हैं और उनके पास अपना जीवन यापन करने के लिए आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं होता ऐसे में पीएम श्रम योगी मान धन योजना उनके लिए एक वरदान सा बित हो सकती है। इस योजना का लाभ किस प्रकार लिया जा सकता है आईए जानते हैं।
60 साल की आयु होने पर मिलेगी ₹3000 महीना पेंशन
केंद्र सरकार द्वारा संचलित पीएम श्रम योगी मान धन स्कीम के तहत लाभार्थी 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु में योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदनकर्ता की आयु 60 वर्ष होने पर उसे सरकार की तरफ से 3000 रूपये महीना पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- असंगठित क्षेत्र और कच्ची नौकरी करने वाले व्यक्ति योजना के पात्र होंगे।
- आवेदनकर्ता की मासिक आय ₹15000 या उससे कम होनी चाहिए।
- 18 से 40 वर्ष के व्यक्ति योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
इसे भी पढ़ें – मोहन कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न, किसानों के लिए कृषक मित्र अश्विनी योजना सहित इन प्रस्तावों पर मुहर
कौन उठा सकता है योजना का लाभ?
पीएम श्रम योगी मान धन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर व कच्ची नौकरी करने वाले व्यक्तियों सहित रेड़ी-पटरी लगाने वाले, चाय बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले, कार या बस ड्राइवर, छोटे सीमांत किसान, दिहाड़ी मजदूर, भूमिहीन खेतिहर मजदूर, पशुपालक, मछुआरे, सफाईकर्मी और दूसरों के घरों में जाकर काम करने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
किस तरह करें योजना में आवेदन?
पीएम श्रम योगी मान धन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाना होगा जिसके लिए आपके पास आपके सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए। पीएम श्रम योगी मान धन योजना में खाता खुलवाने के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर कि सहायता ले सकते है और ऑनलाइन स्वयं भी अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के माध्यम से खाता खोल सकते हैं।
ऑनलाइन पीएम श्रम मान धन योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया
- पीएम श्रम मान धन योजना में खाता खोलने के लिए आपको योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर www.maandhan.in इस लिंक के माध्यम से जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘Click Here To Apply Now’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करने पर आपको सेल्फ एनरोलमेंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको मोबाइल नंबर डालते हुए अपना नाम ईमेल आईडी और कैप्चा डालते हुए ओटीपी भेजना होगा।
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको पीएम श्रम योगी मान धन योजना का आवेदन फार्म प्राप्त होगा उसको मांगी गई जानकारी के अनुसार ध्यान पूर्वक भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसमें अपनी बैंक अकाउंट सहित जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देते हुए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को होगा फायदा, इस दिन मिलेगा धान और गेहूं का बोनस