केंद्र सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप योजना शुरु की गई थी जिसे अब पीएम सूर्य घर योजना के नाम से जाना जा रहा है। आप इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इस योजना के तहत बैंक द्वारा भी लोन की सुविधा प्रदान की जानें लगी है इस लिए आप बैंकों की मदद से भी आवेदन कर 60 से 78 हजार रुपए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
60 हजार से 78 हजार रुपए मिलेगी सब्सिडी
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है और अलग-अलग तरह के रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है जिसमें आप 60000 से लेकर 78000 रुपए की सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 1 KW का रुफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने पर 30 हजार रुपए की सब्सिडी और 2 KW रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने पर 60 हजार रुपए की सब्सिडी और अगर आप 3KW का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए इन बैंकों से प्राप्त करें लोन
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए ₹2 लाख से लेकर के ₹6 लाख तक का लोन नेशनल बैंकों द्वारा दिया जा रहा है। अगर आप SBI से लोन स्वीकृति कराते हैं तो इस योजना के लिए आपको 3 KW सोलर सिस्टम के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। हालाकि बैंकों के नियम एवं शर्तें आपको पूर्ण करनी होगी।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आप SBI के आलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको 3 KW सोलर सिस्टम के लिए अधिकतम 6 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक से आपको 10 KW सोलर सिस्टम के लिए 6 लाख का लोन और केनरा बैंक से 3 KW सोलर सिस्टम के लिए 2 लाख रुपए तक लोन दिया जाएगा। आप अपनी सुविधा अनुसार उपरोक्त किसी भी बैंक के साथ जारी रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – होली के बीच लाडली बहनों को मिलने वाले हैं बड़े उपहार, 11वीं किस्त के साथ मिलेंगे अन्य लाभ
पीएम सूर्य घर योजना में इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ देश के 1 करोड़ परिवारों को मिलने वाला है हालाकि आगे चल कर इस योजना को विस्तार दिया जाएगा और अधिक से अधिक परिवारों को इस योजना से जोड़ कर लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना के तहत हितग्राही परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। अगर आप भी योजना से जुड़ कर लाभान्वित होना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको फॉर्म भर कर सबमिट करना होगा।
पीएम सूर्य घर योजना में सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद टेक्निकल जांच होगी और आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी की जांच करने के बाद आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। अगर किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है तो वापस करेक्शन के लिए बोला जाएगा। आगे की प्रक्रिया में रजिस्टर्ड वेंडर के साथ एग्रीमेंट साइन किया जाएगा और फिर सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने की पहल, पशुपालकों को मिलेंगे 15 से 18 हजार रुपये, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन