होली के बीच लाडली बहनों को मिलने वाले हैं बड़े उपहार, 11वीं किस्त के साथ मिलेंगे अन्य लाभ 

होली के त्यौहार के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों को मोहन सरकार की तरफ से बड़े उपहार मिलने वाले हैं। जैसा की आप जानते हैं मध्य प्रदेश में लंबे समय से संचालित लाडली बहना योजना का लाभ महिलाओं को निरंतर मिल रहा है वहीं इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी महिलाओं की इस बार की होली बहुत ही खास और शानदार होने वाली है क्योंकि इन्हें होली पर एक साथ कई बड़े उपहार मिलने वाले हैं इससे भी ख़ास बात ये है की सिर्फ लाडली बहनों को ही नहीं बल्कि इस बार सरकार ने अन्य महिलाओं को भी उपहार देने की तैयारी कर ली है। अब वह उपहार कौन-कौन से होंगे आइये जानते हैं। 

मिलेगा 11वीं किस्त का लाभ 

होली के त्यौहार के बीच राज्य की मोहन सरकार की तरफ से लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को 11वीं किस्त का लाभ उपहार स्वरूप होली के अवसर पर उपलब्ध कराया जा सकता है ताकि महिलाएं त्यौहार के बीच पड़ने वाली अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करके त्यौहार खुशी से मना सके। 

किस्त की राशि आएगी बढ़कर 

वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि मोहन सरकार की तरफ से राज्य की लाडली बहना योजना लाभार्थियों को 11वीं किस्त का लाभ राशि में वृद्धि करके पहुंचा जाए। इसके अलावा ये भी सम्भावना है कि सरकार महिलाओं को होली के अवसर पर 11वीं किस्त 1250 रुपए के साथ-साथ ₹250 उपहार राशि भी ट्रांसफर करें। 

होली पर मिलेगी आवास योजना की पहली किस्त  

वहीं लाडली बहनों को होली पर एक और बड़ा उपहार यह मिलने वाला है कि उन्हें मोहन सरकार की तरफ से लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त ₹30000 उनके डीबीटी बैंक अकाउंट में CM डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि किस्त उपलब्ध कराने का अंतिम निर्णय अभी भी राज्य सरकार पर ही निर्भर है।

यह भी पढ़ें – मनरेगा पेमेंट पाने के लिए जरूरी सूचना! सरकार ने मजदूरों के वेतन भुगतान के नियमों में किया बदलाव

तीसरे चरण की होगी शुरुआत

होली के त्यौहार के बीच प्रदेश की लाडली बहनों के साथ-साथ मोहन सरकार ने प्रदेश की लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं को भी लाभ पहुंचाने की तैयारी कर ली है।  दरअसल संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव होली पर लाडली बहना योजना से छूटी महिलाओं को उपहार स्वरूप योजना की तीसरे चरण को आरंभ करके लाभ पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी जानकारी, पीएम कौशल विकास योजना से 1.50 करोड़ से ज्यादा युवा लाभान्वित, आप भी उठाएं लाभ

Author

Leave a Comment

Your Website