किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकार घर-घर जाकर खरीदेगी गेहूं और 2 दिनों के अंदर होगा भुगतान 

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से किसानों को बड़ा लाभ पहुंचाने की तैयारी की गई है। दरअसल जैसा कि आपको पता है राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी 1 मार्च 2024 से आरंभ हो चुकी है। सरकार को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए प्रदेश में कुल 13,947 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया था, वहीं विभाग द्वारा भी किसानों से गेहूं खरीदने के लिए राजस्व विभाग की विशेष अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह ने आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टीम को निर्देश दिए हैं। 

किसानों की आवश्यक व्यवस्था पूरी करने के निर्देश 

प्रदेश के किसानों को गेहूं की बिक्री के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए राजस्व विभाग के विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह ने किसानों की सभी सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सारी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश टीम को दिए हैं। इस बीच सचिव प्रेम प्रकाश सिंह ने वाराणसी मंडल पहुंचकर गेहूं की खरीद की स्थिति की समीक्षा की और पाया कि सरकार द्वारा प्रस्तावित 338 गेहूं क्रय केंद्र में से वर्तमान की स्थिति में 359 के केंद्र खोले जा चुके हैं। 

सरकार करेगी घर-घर जाकर गेहूं की खरीद  

प्रदेश राजस्व विभाग के विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह ने वाराणसी मंडल क्रय केंद्र के अधिकारियों को किसानों के घर-घर जाकर गेहूं की खरीद करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश जारी करते हुए उन्होंने जानकारी दी के किसानों से गेहूं की खरीद के दौरान 48 घंटे की अवधि में उसका भुगतान किया जाएगा ताकि किसानों को गेहूं की बिक्री के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो। 

बिचौलियों पर निगरानी रखने के लिए विभाग तैयार 

किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के दौरान शासन राजस्व विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह ने चंदौली और गाजीपुर के जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को निर्देश देते हुए बिचौलियों पर निगरानी रखने को कहा है ताकि बिचौलियों के माध्यम से किसानों का गेहूं दूसरे राज्यों तक न पहुंचाया जा सके और उनको समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदा जा सके। 

इसे भी पढ़ें –  10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए रिजल्ट से संबंधित बड़ा अपडेट जारी, एक हफ्ते के अंदर जारी होगा रिजल्ट

किसान नहीं आ रहे भारी संख्या में गेहूं लेकर 

प्रदेश के कुल 13,947 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए शासन के पास पंजीकरण करवाया था जिसके लिए 359 क्रय केंद्र खोले जा चुके हैं उसके बावजूद अभी तक किसान भारी संख्या में गेहूं लेकर क्रय केंद्रों तक नहीं पहुंच रहे। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल अभी पूरी तरह से पक कर तैयार नहीं हुई है इसके तैयार होने में लगभग एक हफ्ते तक का समय लगेगा जिसके बाद ही गेहूं की बिक्री रफ्तार पकड़ेगी। 

गेहूं की बिक्री के लिए किसानों को मिलेगा 2 महीने का और समय  

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रदेश में 1 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है, किसानों के पास समर्थन मूल्य पर सरकार को गेहूं बेचने के लिए सिर्फ 2 महीने तक का समय और बचा है। 15 जून 2024 तक किसानों से राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जाएगा। बता दे किसानों से गेहूं खरीदी प्रतिदिन सुबह 9:00 से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चल रही है जिसमें अब तक प्रदेश के 504 किसानों से 2388.22 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है और उन्हें 226.28 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें –  संविदा कर्मचारियों के लिए हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, लाखों अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ

Author

Leave a Comment

Your Website