10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए रिजल्ट से संबंधित बड़ा अपडेट जारी, एक हफ्ते के अंदर जारी होगा रिजल्ट

मध्य प्रदेश के कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। दरअसल विभाग की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और अब विभागीय अधिकारियों द्वारा मार्कशीट में नंबर चढ़ाने का काम जारी है जिसके बाद बहुत जल्द छात्रों के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। 

एक हफ्ते के अंदर जारी होंगे रिजल्ट 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित होने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा जैसे ही विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रों की मार्कशीट से संबंधित कार्य पूरा होते ही छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि छात्रों के परीक्षा परिणाम एक हफ्ते के अंदर यानी की 20 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल के बीच में जारी कर दिए जाएंगे। 

नंबरों के आधार पर रिजल्ट बनना शुरू हुआ 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के अधिकारियों द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है जिसके बाद अब विभागीय अधिकारियों द्वारा नंबरों के आधार पर रिजल्ट बनाया जा रहा है। बता दें की यह कार्य 3 से 4 दिनों में पूर्ण होते ही रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही जिन छात्रों ने परीक्षा में टॉप किया है उनकी सूची भी विभाग द्वारा जारी की जाएगी जिसके बाद उन्हें मिनिस्टर ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। 

17 लाख से अधिक छात्राओं ने दी थी परीक्षा  

मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 5 से 28 फरवरी के बीच किया गया था। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन भी 6 फरवरी से लेकर 5 मार्च के बीच हुआ था। इन दोनों परीक्षा में प्रदेश के कुल 9,92,101 छात्र और 7,48,230 छात्राएं सम्मिलित हुई थी। यानी कि मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 2024 में 17 लाख से भी अधिक रही है। 

बोनस अंक के साथ कॉपी रिचेक कराने की मिलेगी सुविधा 

छात्रों को इस परीक्षा में बोनस अंक प्राप्त होंगे दरअसल बोर्ड परीक्षा के दौरान कई पेपरों में कुछ प्रश्नों में गलती पाए जाने पर छात्रों को बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया था। वहीं बता दे परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषय में 33 नंबर लाना होंगे रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र को यदि लगता है कि उनके नंबर उम्मीद से काम आए हैं तो वह कॉपियों की रिचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें –  संविदा कर्मचारियों के लिए हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, लाखों अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ

इस तरह देख सकते हैं छात्र अपना रिजल्ट 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी होने वाले बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट छात्र इन तरीकों से देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं: 

  •  वेबसाइट के माध्यम से 

छात्र अपने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसमें अपना रोल नंबर और आवेदन नंबर डालकर देख सकते हैं। छात्र निम्न वेबसाइट पर जा सकते हैं: 

  • Mpresults.nic.in 
  • Mpbse.nic.in 
  • Mpbse.mponline.gov.in

 SMS के माध्यम से 

छात्र SMS के माध्यम से भी अपने रिजल्ट को देख सकते हैं उसके लिए उन्हें अपने मोबाइल के SMS बॉक्स में MPBSE10/  MPBSE12  टाइप करके स्पेस के बाद अपना रोल नंबर डालकर 56263 नंबर पर भेजना होगा। 

  •  डिजिलॉकर के माध्यम से 

छात्र डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट accounts.digilocker.gov.in/signin/smart  पर जाकर बोर्ड रिजल्ट के क्षेत्र में अपनी कक्षा को चुनते हुए अपना रोल नंबर और आदि जानकारी दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –  रेलवे में निकली कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर बम्पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास, आज से भरे जाएंगे फॉर्म 

Author

Leave a Comment

Your Website