MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, संबल योजना की राशि बढ़ाई, ई-स्कूटर खरीदने पर भी दी आर्थिक सहायता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन जी ने आज ग्वालियर से कई बड़ी घोषणाएं की है जिसमें ई-स्कूटर खरीदने पर सहायता राशि देने से लेकर संबल योजना की राशि बढ़ाने और श्रमिकों की मासिक वेतन राशि तय करने जैसे बड़े फैसले शामिल हैं।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही पीएम मोदी वर्चुअली उपस्थित हुए एवं राजमाता विजयराजे सिंधिया टर्मिनल के साथ ही 9811 करोड़ रुपए के 14 अन्य हवाई अड्डे परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।

सीएम मोहन यादव ने ई-स्कूटर खरीदने पर दी राहत

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने आज के समरोह में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबको साथ लेकर चल रही है और इसी वजह से मजदूरों के हित में भी सकारात्मक फैसले लिए जा रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि मजदूरों द्वारा अगर 50 प्रतिशत लागत पर ई-स्कूटर खरीदा जाता है तो मध्य प्रदेश की सरकार 40 हजार तक की निशुल्क मदद देगी।

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने श्रमिकों के खाते में आज कुल 678 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए इसके साथ ही विभिन्न विभागों में 31.63 करोड़ के 257 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। मध्य की मोहन सरकार ने जन कल्याण संबल योजना के तहत कुल 30591 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक कर लाभान्वित किया जिससे श्रमिकों को 2 लाख रुपए से 4 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें – भारत में कितने प्रकार के खेल पुरस्कार है, भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार कौन सा है?

मध्य प्रदेश सरकार ने संबल योजना की बढ़ाई राशि

मध्य की मोहन सरकार राज्य के विकास हेतु लगातार प्रयास कर रही है और हर एक वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में आज सीएम मोहन यादव जी ने जन कल्याण संबल योजना के तहत दी जानें वाली आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोतरी की। इस योजना के जरिए पहले मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपए की राशि भी दी जाती थी लेकिन अब इसे बढ़ा कर 4 लाख रुपए कर दिया गया है।

आज पीएम मोदी ग्वालियर में वर्चुअली उपस्थित होकर ग्वालियर-जबलपुर मैं नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण भी पर किया इस एयर टर्मिनल को 500 करोड़ की लागत से बनाया गया है जिसकी खूबसूरती देखने लायक है और पीएम मोदी जी ने आज इस एयरपोर्ट का शुभारंभ कर जनता के लिए खोल दिया है।

यह भी पढ़ें – भारत में कितने राष्ट्रीय पुरस्कार हैं? भारत का सबसे बड़ा पुरस्कार कौन सा है 

Author

Leave a Comment

Your Website