मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग शुरू होने वाली है जिसके चलते सीएम मोहन यादव जी लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान वे विपक्ष के साथ ही प्रशासनिक मामले को भी निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं बता दे कि बीते दिन राजगढ़ लोकसभा सीट क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब पटवारियों की मनमानी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि किसान के काम के समय पटवारी कलेक्टर तक के बाप बन जाते हैं।
सीएम मोहन यादव जी ने चुनावी मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले पटवारी कलेक्टर के बाप होते थे किसानों को महीने-महीने तक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे हमने कहा कि कलेक्टर की ऐसी व्यवस्था कि ऐसी की तैसी, मोहन यादव जी आगे कहते हैं कि हमने इस व्यवस्था को ही बदल दिया अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण भी ऑनलाइन हो जाया करेंगे। अब इसके लिए आपको कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे।
अब पटवारी के सामने हाथ जोड़ने की जरूरत नहीं
रविवार को सीएम मोहन यादव जी बीजेपी के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजगढ़ पहुंचे और इस दौरान मंच से कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि हमने गेहूं के मामले में फैसला किया। तुम देखते रहो हम गेहूं 2700 क्या, 3000 रुपये तक गेहूं खरीदेंगे।
सीएम मोहन यादव जी ने कहा कि हमारे भाईयों, बहनों को किसी कारण से जमीन का खरीदना या बेचना हो, चाहे परिवार में नामांतरण करना हो, तो नामांतरण करने के लिए पटवारी साहब के बार- बार दे चक्कर… पटवारी समझता ही नहीं था, वो तो कलेक्टर तक का बाप बन जाता था। वह किसी के हाथ ही नहीं आता था।
ऐसी व्यवस्था की ऐसी की तैसी। लेकिन अब हमने इसमें बदलाव कर दिया है अब आप को पटवारी के सामने हाथ नहीं जोडना होगा। अब जैसे ही आप रजिस्ट्री करवाएंगे, वैसे ही ऑनलाइन आपकी रजिस्ट्री हो जाएगी. इसमें पटवारी का रोल ही खत्म कर दिया।
यह भी पढ़ें – बिजली विभाग ने चलाया मीटर चेकिंग अभियान, कर्मचारी घर-घर जाकर ले रहे हैं मीटर की सारी जानकारी
हमारे भाईयों एवं बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार
सीएम मोहन यादव जी कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए कहते हैं कि ट्रक ड्राइवर हड़ताल के दौरान ‘औकात’ दिखाने वाले कलेक्टर हो या सिंगरौली में आगंनबाड़ी महिला बहन से जूते के फीते बंधवा रहा अधिकारी, हमनें तुरंत सख्त कार्यवाही की ऐसी अभद्रता हमारे भाई बहनों के साथ सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।
भाजपा की सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों एवं महिलाओं का बराबरी से सम्मान करेगी। हमारी सरकार बहुत संवेदनशील है। कोई भी व्यक्ति हो जिसने हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर प्रेम भाव बांटा है उनका अपमान हम कभी नहींबर्दाश्त कर सकते।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: क्या सच में बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना, देखें सीएम मोहन यादव ने क्या कहा