CM Ladli Bahna Yojana: क्या सच में बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना, देखें सीएम मोहन यादव ने क्या कहा

लोकसभा चुनाव के बाद लाडली बहना योजना के बंद होने की खबर जोरो से चल रही है। जिस पर सीएम मोहन यादव जी ने योजना के बंद होने की बात को इनकार करते हुए कहा की जो वादा हमने बहनो से किया था उसे जारी रखा जाएगा। सीएम यादव जी की इसी बात का जवाब देते हुए विपक्ष कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि यह योजना का आखिरी चरण है इस पर मोहन यादव जी ने भी कहा कि तुम कहते रहो, हम बार-बार सत्ता में आएंगे और सरकार ऐसी कल्याणकारी योजनाओं पर काम करते रहेंगे।

सीएम यादव जी ने कहा ‘बंद नहीं होगी कोई भी योजना’

शनिवार को, सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि 5 अप्रैल को जो हमने लाड़ली बहनों को राशि देने की बात कही थी, वह पूर्ण की है। कांग्रेस के नेता इस योजना की अंतिम घोषणा बता रहे हैं, लेकिन सीएम ने इसका विरोध किया और कहा कि सरकार आगे भी जनता के कल्याण के लिए इस प्रकार के काम करते रहेंगे। उन्होंने जनता के सामने कई कामों के उदाहरण भी दिए।

सीएम यादव जी ने इससे पहले भी होली के मौके पर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहां था कि, लाड़ली बहना योजना और अन्य महिला संबंधित योजनाओं को कभी बंद नहीं किया जाएगा, और यह योजना अगले चुनाव तक जारी रहेगी।

हर महीने मिलेगा लाडली बहना का पैसा

शुक्रवार को सीएम यादव जी ने अपने एक्स हैंडल अकाउंट पर पोस्ट करके कहा कि, लाडली बहनों के लिए पैसे दे रहे हैं। कोई भी महीना खाली नहीं जाएगा। इस बार तो योजना की राशि पांच दिन पहले यानी 5 तारीख को ही जारी कर रहे हैं। आप सभी बहनो को ढे़र सारी शुभकामनाएं, सीएम मोहन यादव जी आगे लिखते हुए कहा कि, मेरी प्यारी लाडली, तुम खुश रहो, यही भैया का प्रयास है। मुझे इस बात की खुशी है कि इस बार लाडली बहना योजना की राशि 5 दिन पहले आ रही है। और आगे भी लाडली बहना योजना का पैसा हर महीने की 10 तारीख को आपके खाते में डाल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: आपके मोबाइल में भी नहीं आया 11वीं किस्त का मैसेज? तो घबराएं नहीं बल्कि अभी करें यह काम

मार्च 2023 में हुई लाडली बहना योजना की शुरुआत

लाडली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मार्च 2023 में की गई थी जिसके तहत 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को लाभान्वित किया गया। शुरुआती किस्तों में 1 हजार रुपए और और फिर बाद में इस आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया हालाकि धीरे धीरे इस आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने का वादा किया गया है।

लाडली बहना योजना की पहली किस्त 1000 रुपये 10 मई को जारी हुई थी। इसके बाद रक्षाबंधन के मौके पर योजना की राशि बढ़ा कर 1250 रुपये कर दी गई थी। अब योजना के द्वारा महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। मध्य प्रदेश सरकार आगे भी इस योजना की राशि बढ़ाने को लेकर ऐलान किया है। जिसके तहत महिलाओं को 3000 रुपये तक का लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: 1.29 करोड़ लाडली बहनों के लिए एक और खुशखबरी, समय से पहले जारी होगी 12वीं किस्त

योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जा रहा है जिनके परिवार की वाषिर्क आय 2.5 लाख से कम हो एवं उनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए योजना का उद्देश्य गरीब तथा मध्यम वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आथिर्क सहायता प्रदान करना है।

Author

Leave a Comment

Your Website