CM Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को मोहन सरकार की तरफ से लगातार हर महीने आर्थिक सहायता राशि के तौर पर लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की किस्त उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के तहत प्रदेश की कुल 1.32 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है जिसमें से वर्तमान में 1.29 करोड़ महिलाएं निरंतर योजना का लाभ उठा रही है।
लाडली बहना योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछली साल की गई थी और उन्हीं के नेतृत्व में लाडली बहना योजना के दो चरण सफलतापूर्वक लॉन्च किये जा चुके हैं। इन दोनों चरणों में 1.32 करोड़ पात्र महिलाओं ने आवेदन फार्म जमा किए थे। वहीं बावजूद उसके हजारों महिलाएं ऐसी थी जो इन दोनों चरणों में आवेदन नहीं कर पाई थी।
लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं को योजना में शामिल करने के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लॉन्च करने की घोषणा की थी जो कि उनके कार्यकाल में लॉन्च नहीं हो सका लेकिन अब वर्तमान सीएम डॉ मोहन यादव लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लॉन्च करने वाले हैं, जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
इस दिन होगी तीसरे चरण की शुरुआत
लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं को और 21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को इस योजना में शामिल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू करने की घोषणा की थी जिसको अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में आरंभ करेंगे। लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन संभावना है कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद CM मोहन यादव तीसरे चरण को शुरू करें।
21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को भी मिलेगा लाभ
लाडली बहना योजना के अब तक दो चरण सफलतापूर्वक राज्य सरकार द्वारा लांच किये जा चुके हैं जिसके माध्यम से प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को निरंतर लाभ प्राप्त हो रहा है। वहीं राज्य सरकार द्वारा लांच किए जाने वाले लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के तहत 21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को भी योजना में शामिल करके लाभ पहुंचाया जाएगा। जैसे ही CM मोहन यादव लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू करने की घोषणा करेंगे उसके बाद से ही महिलाएं आवेदन फॉर्म भर के जमा कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव का चौंकाने वाला ऐलान, बिना चमक वाले गेहूं पर भी मिलेगा इतना बोनस
तीसरे चरण के लिए यह महिलाएं होंगी पात्र
- महिलाओं का मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- विवाहित, विधवा और परित्यक्ता महिला योजना की पात्र हैं।
- 21 वर्ष की अविवाहित महिलाएं भी आवेदन करने की पात्र हैं।
- आवेदक महिला या उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति आयकर दाता ना हो।
- 5 एकड़ से अधिक भूमि वाली महिलाएं योजना की अपात्र हैं।
यहां भरे जाएंगे तीसरे चरण के आवेदन फॉर्म
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन करने के लिए प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है यानी कि आवेदक महिलाओं को लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का आवेदन फॉर्म भरने के लिए ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करके उसे वहां मौजूद अधिकारियों को जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें – सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेतन सीमा 15 हजार से बढ़कर 21 हजार रुपये 8वां वेतन आयोग होगा लागू