रेल परियोजनाओं का शिलान्यास: इन जिलों में हुआ 10 नई वन्दे भारत ट्रेनों का शुभारंभ

लोकसभा चुनाव आने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कई बड़ी सौगातें दी है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे, बता दे यह कार्यक्रम संपूर्ण भारत के 764 स्थानों पर आयोजित किया गया है जिसको स्टेशनों पर लगभग 10,000 डिजिटल स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया जिसके माध्यम से PM मोदी ने विभिन्न राज्य एवं शहरों से वर्चुअली कनेक्ट हुए। 

अहमदाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 85000 करोड रुपए की लागत की तकरीबन 6000 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया और 4 वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया साथ ही 51 गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया। वहीं वंदे भारत ट्रेनों सहित देश को 2 नई यात्री ट्रेनों की भी सौगात मिली। 

10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 12 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे जिस दौरान वह अहमदाबाद कमांड सेंटर से वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंससिंग के जरिए देश के विभिन्न स्थानों से कनेक्ट हुए और देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देते हुए उन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और उन्हें रवाना किया। 

इन शहरों को मिली 10 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज अहमदाबाद कमांड सेंटर में देश की 10 नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया गया और उन्हें हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया जिनमें अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम, पटना-लखनऊ, मैसूर-डॉ MJR सेंट्रल (चेन्नई), न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, लखनऊ-देहरादून, पुरी-विशाखापट्टनम, रांची-वाराणसी, कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु और खजुराहो-दिल्ली आदि शहरों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली। 

85000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास  

अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण देश को 85000 करोड़ की 6000 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों के अंदर भारतीय रेल को नरक जैसी स्थिति से बाहर निकालने की इच्छा शक्ति दिखाई है और उसके बजट को सामान्य बजट में शामिल करके उसे छह गुना बढ़ाया है, पर कांग्रेस सरकार ने ऐसा अपने सदियों के कार्यकाल में भी नहीं किया। 

इसे भी पढ़ें –   मध्य प्रदेश में 2 परीक्षाएं पास करने के बावजूद शिक्षकों को नहीं मिल पा रही नौकरी

इन परियोजनाओं को किया गया शिलान्यास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के रेलवे क्षेत्र में विकास के लिए कई एम फैसले लिए गए और कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया, जिनमें से इन परियोजनाओं का भी शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किया गया : 

  •  बिलासपुर में वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो 
  •  भिलाई मेमू शेड का विस्तार 
  •  बिलासपुर में एक रेल कोच रेस्टोरेंट 
  •  नैला, जांजगीर, पेंड्रा रोड में जन औषधि केंद्र का लोकार्पण 
  •  अंबिकापुर में पिट लाइन का शिलान्यास 
  •  दुर्गा कोचिंग डिपो पिट लाइन का अपग्रेडेशन 

इसे भी पढ़ें –  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान, 13 नर्सिंग कॉलेज, किसानों को बोनस, विपणन को 850 करोड़ रुपए की सब्सिडी

Author

Leave a Comment

Your Website