लखपति दीदी योजना के आवेदन शुरू, मोदी सरकार महिलाओं को देगी 5 लाख रुपये, जल्द करें आवेदन

महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कई योजनाओं को शुरू किया है। अब मोदी सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई योजना शुरू कर दी गई है। जिसका नाम है लखपति दीदी योजना इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और खुद के दम पर रोजगार करेंगे।

लखपति दीदी योजना

लखपति दीदी योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत महिलाओं को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी और यह ट्रेनिंग महिलाओं के इच्छा अनुसार विषय में दी जाएगी। इसके बाद महिलाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए केंद्र सरकार 500000 रुपए तक का लोन भी दे रही है। जो कोई भी इच्छुक महिला अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है और भविष्य में कुछ करना चाहती हैं उसके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

लखपति दीदी योजना का मिशन

लखपति दीदी योजना के तहत पिछले साल 2 करोड़ महिलाओं को टारगेट किया गया था और उनको योजना का लाभ दिया गया था। बता दे कि इस साल के बजट में वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस टारगेट को 2 करोड़ से अधिक करके 3 करोड़ करने का फैसला जारी किया है। क्योंकि अब महिलाओं के अलावा उनके परिवार की आय में भी वृद्धि करने का टारगेट रखा गया है। इसी कारण से इस योजना का नाम लखपति दीदी योजना रखा गया। क्योंकि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को बिना ब्याज का लोन दिया जाएगा। और महिलाओं के अलावा उनके परिवार के आय में भी वृद्धि की जाएगी।

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ

लखपति दीदी योजना का लाभ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा। क्योंकि यह महिलाएं स्वयं सहायता समूह के अलावा अन्य छोटे समूह से जुड़ी होती हैं। और ज्यादातर इस प्रकार की महिलाएं ग्रामीण इलाकों से होती हैं। तो महिलाएं यहां पर अपनी आय की बचत करती हैं। ज्यादातर देखा गया है कि इन समूह में गरीब परिवारों की महिलाएं जुड़ी होती है।

यह भी पढ़ें – 11वीं किस्त से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया संदेश, महिलाओं के लिए जानना है बेहद जरूरी

एक सर्वे के अनुसार आपको बता दे कि लगभग 90 लाख महिलाएं पूरे भारत में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। तो ज्यादातर यह महिलाएं ग्रामीण इलाकों से होती हैं। तो ऐसे में महिलाएं अपनी आय की बचत करती हैं। और इन समूह के द्वारा उनको कम ब्याज में लोन मिल जाता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना के शुरुआत की है।

लखपति दीदी योजना की कैलकुलेशन

लखपति दीदी योजना के तहत अब महिलाओं को कौशल या ट्रेनिंग देकर उनको शिक्षा दी जाती है। जिसके कारण महिलाएं अपना खुद का बिजनेस कर सकती है। ऐसे में जो महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय करना चाहती हैं। उनके लिए यह योजना बहुत ही अच्छी है। इस योजना के तहत महिलाएं हर महीने कम से कम 10000 रुपए तक कमा चलती हैं। इस प्रकार की योजनाएं उन महिलाओं के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी जो खुद का काम करना चाहती हैं। लेकिन कहीं ना कहीं पैसों की कमी होने के कारण वह काम नहीं कर सकती है। तो इस प्रकार लखपति दीदी योजना उन महिलाओं के लिए शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें – लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना: इस सरकारी योजना के तहत महिलाओं को मिलते हैं 2750 रुपये, आप भी करें आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website