मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: 12वीं किस्त आने में सिर्फ 3 दिन शेष, चुनावी सीजन में महिलाओं को मिलेगा बड़ा उपहार 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए बहुत ही काम की खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश में लगभग सभी महिलाएं बहुत ही बेसब्री से लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रही है और रोज एक-एक करके 10 तारीख आने के लिए दिन गिन रहीं है। तो इस बीच एक चौका देने वाली अच्छी खबर महिलाओं के लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं जिसको सुन कर महिलाओं की ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा। 

चुनावी सीजन में महिलाओं को मिलेगा बड़ा उपहार 

मध्य प्रदेश की जो महिलाएं तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल से लाडली बहना योजना का लाभ निरंतर उठाती आ रही है और उन्हें अब तक लाडली महिला योजना के तहत 11 किस्तों का लाभ सफलतापूर्वक प्राप्त हो चुका है तो उनके लिए एक और चौका देने वाली खबर यह है कि उन्हें इस चुनावी सीजन में प्रदेश सरकार की तरफ से 12वीं किस्त का लाभ समय से पहले प्राप्त होने वाला है यानी की महिलाओं को अब 10 तारीख तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त महिलाओं को समय से ठीक 5 दिन पहले प्राप्त होगी। 

12वीं किस्त के लिए सिर्फ 3 दिन शेष  

लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली 12वीं किस्त के लिए जो महिलाएं एक-एक करके दिन गिन रहीं है 10 तारीख आने का, उनको बता दें की लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त ka लाभ प्राप्त होने में अब सिर्फ 3 दिन शेष है, यानी कि महिलाओं को 12वीं किस्त का लाभ अपनी निर्धारित 10 तारीख से 5 दिन पहले 3 दिन बाद 5 मई को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। 

क्या किस्त की राशि में होगा कोई बदलाव 

लाडली बहन योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ पात्र महिलाओं के मन में यह भी सवाल है कि क्या लोकसभा चुनाव के चलते उन्हें लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त बड़ी हुई राशि के साथ प्राप्त होगी तो उन्हें बता दें कि किस्त की राशि में वृद्धि करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पहले ही अधिकारी सूचना जारी की जाती है जो कि अभी तक जारी नहीं की गई। वहीं मोहन सरकार द्वारा यह भी कई बार कहा गया है की लाडली बहना योजना को निरंतर चलाया जाएगा लेकिन इसकी राशि में अभी कोई बदलाव नहीं होगा महिलाओं को ₹1250 का लाभ ही प्राप्त होगा। 

इसे भी पढ़ें –  किसानों के लिए अच्छी खबर: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की तारीख बढ़ी आगे, निर्धारित MSP दामों से भी महंगे दामों में खरीदेगी सरकार

महिलाएं आज ही इस तरह चेक करें अपना डीबीटी स्टेटस  

लाडली बहना योजना के तहत 12वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रहीं महिलाओं के लिए यह जरूरी है कि वह 12वीं किस्त जारी होने से पहले ही अपना डीबीटी स्टेटस चेक करें क्योंकि डीबीटी की एक छोटी सी समस्या के चलते कहीं आप इस 12वीं किस्त के लाभ से वंचित न हो जाए। 

इस तरह चेक करें डीबीटी स्टेटस  

  • सबसे पहले लाडली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट  https://cmladlibahna.mp.gov.in  पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आधार लिंक और डीबीटी स्थिति का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर अपना पंजीकरण क्रमांक/ सदस्य क्रमांक और कैप्चा कोड भरते हुए ओटीपी प्राप्त करें। 
  • अब आप प्राप्त ओटीपी को उस पेज पर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी डीबीटी की स्थिति आ जाएगी उसको चेक करते हुए यदि त्रुटि है तो उसका को सुधार करें। 

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश के 2.46 लाख छात्रों ने छोड़ा स्कूल, देखें क्या है पूरा मामला और आगे क्या होगा?

Author

Leave a Comment

Your Website