IPL 2024: इन दोनों सभी इंडियन के दिलों दिमाग पर केवल एक ही नशा छाया हुआ है वो है आईपीएल का। इस वर्ष 2024 में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का 17व सीजन चल रहा है जिसमें अब तक टोटल 32 मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल में खेल रही सभी टीमों के हालात ऐसे हैं कि उनको प्लेऑफ की रेस में रहने के लिए एक भी मैच को हारना गवारा नहीं होगा।
प्ले ऑफ़ की रेस में आगे से आगे रहने के लिए सभी टीम कड़ी से कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं बता दे ग्रुप स्टेज में टॉप 4 पोजीशन वाली टीम प्लेऑफ की रेस में क्वालीफाई करती हैं जिनमें से खास 2 टीमों को फाइनल मैच खेलने का अवसर मिलता है, वहीं बाकी की तीसरी और चौथी पोजीशन वाली टीमों को एलिमिनेट होकर अन्य टीम के साथ आमना-सामना करके मुकाबला करना होता है।
प्ले ऑफ की रेस है जारी
आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में प्लेऑफ की रेस लगातार जारी है सभी टीमें अपनी जान लगा दे रही है प्लेऑफ में आने के लिए। बता दें कुछ टीमें तो जीत के घोड़े पर सवार हो चुकी है पर कुछ टीमों को अभी भी लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। अब फाइनल तक कौन सी टीम पहुंचेगी उसके लिए शायद हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा।
प्लेऑफ में जाने के लिए कितने पॉइंट्स जरूरी
आईपीएल में इन दिनों रस्सा-कसी का दौर जारी है, सभी टीमों का इन दोनों प्लेऑफ में आना ही एक मात्र मकसद है लेकिन प्लेऑफ में आने के लिए सभी टीमों को कम से कम 16 अंक चाहिए होंगे तभी वह प्लेऑफ की कतार में शामिल हो सकेंगे। प्लेऑफ की दौड़ में जिस टीम को सबसे ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है वह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बंगलौर टीम है क्योंकि इनको लगातार हार का स्वाद रखना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना में आया नया मोड़, हटाए गए इन महिलाओं के नाम अब नहीं मिलेगा लाभ
किस टीम को चाहिए होंगे कितने पॉइंट्स?
आईपीएल 2024 के 17वे सीजन के मैच इतने सस्पेंस भरे हो रहे हैं की आसानी से कि किसी भी परिणाम तक पहुंचना सही नहीं होगा। प्लेऑफ में जाने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 8 मैच जीतने होंगे। आईपीएल में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है जिसमें राजस्थान रॉयल किंग्स के पास 12 अंक है साथ ही KKH और SRH के पास 8 अंक मौजूद हैं प्लेऑफ में जाने के लिए। राजस्थान रॉयल टीम को शायद ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी उसको सिर्फ बच्चे हुए चार अंक की आवश्यकता है, वहीं बाकी की टीमों की मेहनत जारी रहेगी क्योंकि इन्हें अभी भी 8 अंकों की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश सरकार 10वीं-12वीं के छात्राओं को दे रही है लैपटॉप, जल्द चेक करें आपको मिलेगा या नहीं