मोदी सरकार ने मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया है। इसके तहत मोदी सरकार ने बताया कि 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली का फायदा उठा सकते हैं। और आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना 2024
पीएम सूर्य घर योजना से देश के करीब 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिल पाएगी। आपको बता दें कि 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। और इस योजना के तहत 1 करोड़ लोग सब्सिडी पाकर अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगा सकेंगे।
यह स्कीम 2 किलोवाट सिस्टम के लिए सिस्टम कॉस्ट का 60 फ़ीसदी और दो से तीन किलोवाट क्षमता के सिस्टम के लिए 40 फ़ीसदी सब्सिडी प्रदान करती है। नई स्कीम के तहत 1 किलोवाट रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाने के लिए किसी भी शख्स के लिए न्यूनतम सब्सिडी 30 हजार रुपए होगी। जबकि 2 किलोवाट सिस्टम लगाने वालों के लिए नई सब्सिडी 60 हजार रुपए होगी और 3 किलोवाट या उससे ज्यादा का सोलर पैनल लगवा रहे हैं। तो 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के तहत लोगों को रूफ टॉप सोलर पैनल खरीदने के लिए लोन पास करने में भी सरकार आपकी मदद करेगी।
पीएम सूर्य घर योजना की आवेदन प्रक्रिया
पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोग अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगा कर मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया में कई चरण हैं, जिनमें वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना, रजिस्ट्रेशन करना, फीजिबिलिटी अप्रूवल के लिए प्रतीक्षा करना, सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन करवाना, और नेट मीटर के लिए आवेदन करना शामिल है।
इस योजना के तहत लोगों को सब्सिडी भी मिलती है, जिससे करीब 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिल सकेगी। यह योजना मुख्य रूप से मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों के लिए है और सोलर पैनल लगाने के लिए लोगों को लोन पास करने में भी सरकारी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहनों को है आस, सरकार ने किश्त की राशि बढ़ाने का दिया आदेश
आवेदन की प्रक्रिया
जो कोई भी इच्छुक व्यक्ति प्रधानमंत्री सूर्य योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अपने अनुसार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने आसान आवेदन प्रक्रिया साझा की हुई है जिसकी मदद से भी आप महज कुछ चरणों का पालन कर पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन हेतु सबसे पहले आपको pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।
- अब डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें। एक बार जब आपको फीजिबिलिटी का अप्रूवल मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवा ले।
- जब आपका इंस्टॉलेशन समाप्त हो जाए तो आपको अपने फार्म या प्लांट की डिटेल को जमा करना है और उसके बाद आपको नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।
- नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्पेक्शन के बाद आप पोर्टल से कमीश निंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे।
- अब कमीश निंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिए अपने बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल जक जमा करेंगे।
- अब 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी भी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें – 31 मार्च से पहले मोहन सरकार लेगी 5 हजार करोड़ का कर्ज, देखिये किन्हें होगा फायदा