CM Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की करोड़ों लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है उन्हें अबकी बार मिलने वाली 12वीं किस्त बड़े बदलाव के साथ मिलने वाली है। दरअसल जैसा कि आप जानते हैं प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों महिलाओं को निरंतर प्रतिमाह आर्थिक सहायता राशि के तौर पर लाडली बहना योजना की किस्त उपलब्ध कराई जाती है जो की महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की जारी होती है।
लाडली बहना योजना के अंतर्गत निरंतर प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को निरंतर लाभ पहुंचाया जा रहा है। महिलाओं को पिछली 11वीं किस्त 1250 रुपए मोहन सरकार की तरफ से तय समय से पहले 5 अप्रैल को जारी की गई थी, अबकी बार मिलने वाली 12वीं किस्त से प्रदेश में संचालित इस योजना को 1 साल पूरा हो जाएगा। वहीं 12वीं किस्त जारी होने के दौरान महिलाओं को किस्त की राशि बढ़ोतरी बढ़ोतरी के साथ मिलेगी।
12वीं किस्त पर होगा 1 साल पूरा
लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की सहायता राशि का लाभ राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जाता है। वहीं महिलाओं को हाल ही में 11वीं किस्त 1250 रुपए की सरकार की तरफ से प्राप्त हुई है।
अबकी बार मई के महीने में महिलाओं को लाडली बहना योजना की 12वी किस्त मिलेगी। बता दें इस 12वीं किस्त के जारी होने से प्रदेश में संचलित लाडली बहना योजना को एक साल पूरा हो जाएगा। इस योजना की शुरुआत पिछले साल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा मई 2023 में की गई थी जिसको मई 2024 में 1 साल पूरा होगा।
कब आएगी लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त
लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने प्राप्त होने वाली सहायता राशि को तय तारीख के अंदर उपलब्ध कराया जाता है। राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह बहना निर्धारित 10 तारीख को लाडली बहन योजना की किस्त जारी की जाती है, यदि कोई महत्वपूर्ण पर्व यह त्यौहार हो तो इसकी तारीख में बदलाव हो जाता है।
इसे भी पढ़ें – बीजेपी के घोषणा पत्र पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात, देखें पूरा मामला
वहीं अबकी बार संभावना है कि लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के कारण महिलाओं को 12वीं किस्त का लाभ पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव की तरह समय से पहले ही मिलने वाला है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना अभी जारी नहीं की गई है।
12वीं किस्त की राशि आएगी बढ़कर
लाडली बहना योजना की पात्र लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की किस्त प्राप्त होती है। वहीं अबकी बार मिलने वाली 12वीं किस्त की राशि बढ़कर महिलाओं को प्राप्त हो सकती है जिसका मुख्य कारण योजना के संचालन को 1 साल पूरा होना बताया जा रहा है। हालांकि पक्की सूचना तो तभी प्राप्त होगी जब मोहन सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में 19 से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव, लेकिन उससे पहले आया नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र, देखें पूरा मामला